add custom thumbnail in youtube video:-इस लेख मे बताया है, कि, youtube video में custom thumbnail कैसे अपलोड करे ? How to add a thumbnail in youtube video. youtube video par thumbnail kaise lagaye.How to add a thumbnail to uploaded videos on YouTube.
यदि आप एक youtube creator है,तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही usefull होने वाली है। यदि आपको नहीं पता की अपने youtube video में custom thumbnail कैसे लगाते है, तो हम इस पोस्ट में आपको बतायेंगे ,कि youtube video में custom Thumbnail कैसे लगाते है ?

यदि आप भी youtube पे वीडियोस upload करते है, तो आपको मालूम तो होगा कि आपकी वीडियो में Custom Thumbnail कितनी important होता है। आप में से बहुत सारे लोग अपने channel पे video तो बड़ी आसानी से upload कर देते है, लेकिन problem तब face करनी पड़ती है।
जब वीडियोस पर व्यूज नहीं आते है, तो आपको अपनी video पे एक custom Thumbnail लगाने की जरूरत पड़ती है। यदि आपको अपने PC or smartphone se thumbnail upload करनी नहीं आती हैं, तो कोई बात नहीं। हम आपकी मदद करेंगे।
Table of Contents
What is YouTube custom thumbnail (यूट्यूब थंबनेल क्या है ? )
बेसिकली आपके youtube custom thumbnail की साइज 2 एमबी तक की होनी चाहिए। जब आपके video की thumbnail बड़ी और high defination वाली होगी, तो youtube आपकी video को अच्छी तरह से analysis कर लेता है।
जिस तरह की आप की youtube video की thumbnail hogi, वीडियो को यूट्यूब उसी तरह से रिकमेंडेशन में भेजता है। Custom thumbnail बनाने के लिऐ आप 1280*720 साइज ले। यानी कि 16:9 ratio.
Youtube thumbnail size कितनी होनी चाहिए?
आपके youtube custom thumbnail की साइज 2 एमबी तक की होनी चाहिए। जब आपके video की thumbnail बड़ी और high defination वाली होनी चाहिए। तो आपके youtube video के वायरल होने के ज्यादा चांस बन जाते है।
Custom thumbnail बनाने के लिऐ आप 1280*720 साइज ले। यानी कि 16:9
youtube thumbnail format
2 एमबी की साइज के साथ में आप thumbnail को Gif,jpg and PNG format में upload कर सकते है।
must try to use the 16:9 ratio. it’s the most used in YouTube players and previews.
How to add thumbnail in youtube video
हम यूट्यूब वीडियो में कस्टम थंबनेल अपलोड करने के २ तरीके बताएँगे। मोबाइल और कंप्यूटर से। दोनों तरीके नीचे बताये गए है। आपको बस एक एक स्टेप्स को फॉलो करना है :-
computer से youtube पर custom thumbnail कैसे लगाए
आपको simple steps follow करना है:-
Chrome Browser open करें
Step1. सबसे पहले आपको अपने PC या लैपटॉप में Chrome browser को ओपन करना होगा। Chrome को open करने के बाद आपको Google पे youtube search करना है।

Log in your youtube channel
Step 2. अब आपको अपने youtube channel में log-in करना होगा , आप लॉगिन कर लीजिये।

Step 3. अपने यूट्यूब channel में login करने के बाद youtube studio को open करे।
Step 4.अब आपके सामने youtube studio beta का dashboard खुल जायेगा।
Step 5. आपको dashboard में video वाली ऑप्शन पर click करना होगा।

Youtube video main custom thumbnail lagane ke liye ye video jarur dekhe 👇👇👇👇👇👇👇👇
Step 6. अब आपके सामने एक नयी window खुल जायेगी , जिसमे आपकी सारी वीडियोस होगी।
Step 7. अब आपको उस video को select करना है, जिस वीडियो की thumbnail change करनी है। selectकरे और उस वीडियो पर क्लिक करे।

Step 8. अब आपके सामने आपकी अपलोड की हुयी वीडियो की details आ जायेगी जैसे कि tittle ,description,teg इत्यादि।

Step 9. आपको thumbnail वाले ऑप्शन पर आना है और custom thumbnail पर क्लिक करना है। क्लिक करने पे एक ek pop up window ओपन होगी।
thumbnail choose kre:-

Step 10. अब आप उस thumbnail को सलेक्ट करे, जिसे आपने upload करने के लिए क्रिएट किया है। seclect करे और open पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक नयी window खुल जायेगी और आपकी thumbnail आपको thumbnail वाले section में दिख जायेगी।
Step 11. बस अब last step को follow करना है और save पर क्लिक करे। आपकी नयी thumbnail save हो जाएगी और video पर आ जायेगी। आपकी custom thumbnail जितनी intrective होगी उतनी ही ज्यादा आपकी video viral होगी।

mobile से youtube videoमें custom thumbnail kaise add karen
अपने मोबाइल की मदद से अपनी यूट्यूब वीडियो में कस्टम थंबनेल लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-
- सबसे पहले अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर जाए।
- अपने मोबाइल में google play store app से mobile me creator studio app को इनस्टॉल करे और open करे।
- left side में आपको three line दिखाई देगी। उस पर touch करे।
- videosपर touch करें और उस वीडियो को सेलेक्ट करे, जिसकी thumbnail चेंज करनी है या लगनी है।
- pencil wale icone पर touch करे।
- photo पर pencil wale icon par touch करें।

- change wale icon पर touch करे। उस thumbnail को choose करें, जिसे आप नयी new thumbnail के रूप में सेट करना चाहते है।
- save पर touch करे। आपकी वीडियो की thumbnail change हो जायेगी।
हमारे ये लेख भी पढ़े
- Mobile में youtube creator studio कैसे यूज़ करे
- मोबाइल में Youtube Desktop Mode में कैसे चलाये
- youtube premiere kya hai
- youtube channel पर subscribers कैसे बढ़ाये
आज आपने क्या सीखा?
friends मुझे उम्मीद है,की आपको हमारी इस पोस्ट (How to add custom thumbnail in youtube video) से आपकी youtube video में thumbnail change करने वाली information मिल गयी होगी।
यदि आपने इस पोस्ट को ध्यान से और पूरा पढ़ा है, तो आपको इंटरनेट सर्च जरूरत पड़ेगी कि यूट्यूब वीडियो में थंबनेल कैसे अपलोड करे ?
यदि आपकी हमारी इस पोस्ट ( How to add thumbnail in youtube video ) से जुडी कोई भी query, सवाल या कोई भी सुझाव है, कमेंट में बता सकते है, हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
पोस्ट पढ़ने के लिये धन्यवाद