YouTube thumbnail Community Guidelines:-इस लेख में YouTube thumbnail Community Guidelines के बारे में बताया है। यूट्यूब थंबनेल गाइडलाइन। best thumbnail views increase करती है। thumbnail policy.
दोस्तों आप एक यूट्यूब क्रिएटर (youtube creator ) है, तो आपको YouTube thumbnail Community Guidelines के बारें में जानना बहुत जरुरी है. यदि आपको thumbnail policy के बारें में पता नहीं,तो आज की इस पोस्ट में हम आपकी इस प्रॉब्लम को solve करने वाले है।
नोट:- youtube से जुडी जानकारियों के लिए हमें bookmark कर ले।
Table of Contents
YouTube thumbnail क्या है ?
Thumbnail word का यूज image के लिऐ किया जाता है। thumbnail आपके वीडियो का प्रतिनिधित्व करती है। एक thumbnail बताती है, कि आप इस YouTube video में क्या बताने वाले है।
एक better thumbnail YouTube video के views increase करने में मदद करती है।
आपके thumbnail को देखकर ही viewer आप के video पर click करता है, यदि आपकी thumbnail में दम होगा तो आपकी वीडियो पर व्यूज अपने आप इनक्रीस होने लग जायेंगे।
ये पोस्ट भी पढ़े:- मोबाइल में youtube desktop mode में कैसे चलाये

youtube thumbnail size (यूट्यूब वीडियो के थंबनेल की साइज )
बेसिकली आपके youtube custom thumbnail की साइज 2 एमबी तक की होनी चाहिए। जब आपके video की thumbnail बड़ी और high defination वाली होगी, तो यूट्यूब आपकी वीडियो को अच्छी तरह से analysis कर लेता है।
जिस तरह की आप की वीडियो की thumbnail होगी, वीडियो को यूट्यूब उसी तरह से रिकमेंडेशन में भेजता है। Custom thumbnail बनाने के लिऐ आप 1280*720 साइज ले। यानी कि 16:9
youtube thumbnail format
2 एमबी की साइज के साथ में आप thumbnail को Gif,jpg and PNG format में upload कर सकते है।
must try to use the 16:9 ratio. it’s the most used in YouTube players and previews.
YouTube thumbnail Community Guidelines & policy in Hindi
अपनी youtube thumbnail को अट्रैक्टिव बनाएं। आपकी thumbnail Community Guidelines का पालन करनी चाहिए।
आप अपनी thumbnail ऐसी ना banaye, जिसमें voilation को प्रमोट किया जाता हो, drugs को प्रमोट किया जाता है या कुछ इल्लीगल काम को प्रमोट किया जाता है। यह सब आपकी thumbnail में नहीं होना चाहिए.
यदि आप इस तरह की थंबनेल बनाते हैं, तो यूट्यूब आपके चैनल पर Community स्ट्राइक दे सकता है। इसलिए आप जब भी thumbnail बनाए , तो youtube thumbnail Community Guidelines को ध्यान में रखकर बनाएं।
यदि आप अपने चैनल पर community guideline खिलाफ thumbnail बनाते है, तो आपकी custom thumbnail का जो feature है, उसको बंद किया जा सकता है।
ये पोस्ट भी पढ़े:- Dilwale Old Movie Songs Lyrics
youtube video age-restricted ka reason
यदि आपकी यूट्यूब वीडियो को थंबनेल के कारण age-restricted किया जाता है, तो इसका मेन कारण यह होता है कि जब यू-ट्यूब ने आपकी वीडियो को रिकमेंडेशन में भेजा और यूजर ने आपकी thumbnail को देखकर इसे रिपोर्ट किया है, तो यूट्यूब इसे age-restricted मोड में डाल दिया है।
यदि आप अपने यूट्यूब thumbnail में क्लिक bet करते हैं, तब भी आपकी thumbnail के कारण वीडियो को डिलीट किया जा सकता।
youtube thumbnail community guideline के बारे में अधिक जानने के लिए ये वीडियो जरूर देखे।
हमारे ये लेख भी पढ़े
- यूट्यूब में डार्क मोड कैसे इनेबल करें
- youtube subscriber कैसे छुपाये
- यूट्यूब चैनल पर youtube subscriber बढ़ाने की supertrick
- Google Gmail background theme कैसे बदले
- Mobile dialpad पर खुद का फोटो कैसे लगाए ?
- इंटरनेट से लाखों रुपए कमाने की जबरदस्त ट्रिक
आज आपने क्या सीखा?
friends मुझे उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट (YouTube thumbnail Community Guidelines in hindi) से आपको यूट्यूब की थंबनेल पॉलिसी और नियम के बारें में जानकारी मिली होगी।
यदि आपने हमारे इस पोस्ट को धयान से पढ़ा है, तो आपको अब से इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि यूट्यूब थंबनेल के लिए यूट्यूब की कौनसी Guidelines फॉलो करनी है ?
यदि आपका हमारी इस पोस्ट (YouTube thumbnail Community Guidelines in Hindi) से जुडी कोई भी क्वेरी या सवाल है,तो आप कमेंट में पूछ सकते है। हम हल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।