YouTube premiere:- इस पोस्ट में मैंने बताया है,कि YouTube premiere kya hai? इसका इस्तेमाल youtube channel में कैसे करें। यूट्यूब प्रीमियर के क्या फायदे है ? youtube premiere से चैनल ग्रो कैसे करे।
यदि आप एक youtube creator है,और आपको youtube के नए feature के बारें ने पता नहीं है,तो ये पोस्ट आपको YouTube premiere के बारें में गाइड करेगी। और हम आपको बताएँगे कि यूट्यूब प्रीमियर को कैसे यूज़ करे ?
Table of Contents
what is YouTube premiere (यूट्यूब प्रीमियर क्या है ?)
YouTube premier यूट्यूब के द्वारा लॉन्च किया गया new feature है। premiere फीचर्स के द्वारा आप अपने वीडियो की नोटिफिकेशन दो बार भेज सकते हैं और अपनी यूट्यूब वीडियो को अधिक से अधिक promote कर सकते हैं।
दोस्तों इस feature के द्वारा आप अपनी youtube video को प्रीमियर करने का फीचर मिलता है, यानी क्या अपनी वीडियो को premiere कर सकते हो और उसकी नोटिफिकेशन user/subscriber को दो बार सेंड करके, अपनी वीडियो को अधिक से अधिक प्रमोट कर सकते है। अपने यूट्यूब वीडियो के views को increase कर सकते हैं।

youtube premiere को हम इस तरह से समझ सकते है,जैसे जब कोई भी मूवी रिलीज़ होती है,तो पहले उसका trailer आता है,ठीक तरह से आपकी वीडियो पब्लिश होने से पहले trailer की तरह दिखाई देगी।
यूट्यूब प्रीमियर के फीचर और फायदे (benefits & features of youtube premiere )
youtube premiere का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि आप अपनी वीडियो की नोटिफिकेशन को दो बार send कर सकते हैं. अपने यूट्यूब वीडियो के views को इनक्रीस (double) कर सकते हैं।
यूट्यूब के इस new फीचर के आ jane के बाद में नोटिफिकेशन nahi जाने की समस्या का समाधान हो गया है।
ये पोस्ट भी पढ़े:– how to open youtube desktop mode in mobile in hindi
youtube premiere के कुछ फायदे:-
दोस्तों यूट्यूब प्रीमियर के बहुत सारे फायदे है, जिनके बारे में हमने नीचे अच्छे से explain किया है।
दो बार नोटिफिकेशन भेजे
- send twice notification:-वीडियो को पब्लिश होने से पहले youtube दो बार नोटिफिकेशन सेंड करेगा और जब यूज़र आपके वीडियो को ओपन करेगा, तो वह कुछ समय के लिए wait करेगा, उसको कुछ समय के लिए काउंटडाउन का वेट करना होगा।
यूट्यूब की कमाई बढ़ेगी
- आपके वीडियो के साथ में लाइव सुपर चैट एक्टिव रहेगा जिससे आप earning कर सकते हैं और यूजर आप से लाइव कमेंट में बात कर सकते हैं।
- प्रीमीयर youtube live streaming की तरह होता है.
watch टाइम बढ़ेगा
- premiere से watch time increase हो जायेगा। aur आपके वीडियो के वायरल होने के भी chance बन जाते है। इस feature से आपका चैनल youtube channel बहुत जल्दी ग्रो होगा।
how to use youtube premieres (यूट्यूब प्रीमियर कैसे यूज़ करे ?)
आपको youtube प्रीमियर use करने के लिए कुछ आसान steps को फॉलो करना है:-
- सबसे पहले अपने मोबाइल और computer में Chrome browser में youtube open कर लेना है।
- mobile में यूट्यूब को desktop mode में ओपन करें।
- आपको video upload करने वाले ऑप्शन पर टच करना है और अपनी एक फाइल को choose करना है, जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं.(प्रीमियर करना चाहते है )
ये पोस्ट भी पढ़े:– youtube subscriber kaise badhaye like rocket speed

- आपको अपनी वीडियो का title, डिस्क्रिप्शन and tags डालकर उसे कंप्लीट कर लेना है, जब तक आकर वीडियो अपलोड होती है।

- आपको right side में premier का जो option दिखाई देगा, उसको enable कर देना है।

- इनेबल करने के बाद में आपको ऊपर प्रीमियर करे का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको टच करना और उसको सेव कर देना।
- जब आप का video complete अपलोड हो जाएगा तो आपका video premier हो जाएगा।
youtube premiere feature के बारें अधिक जानने के लिए ये वीडियो देखे !
youtube premier से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अब आपके मन में यूट्यूब प्रीमियर से जुड़े सवाल आ रहे होंगे। हम आपको आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे। आप यूट्यूब प्रीमियर से जुडी अधिक जानकरी यूट्यूब के youtube support से ले सकते है।
क्या यूट्यूब प्रीमियर फीचर सबके लिए है ?
ज़ी नहीं,यूट्यूब प्रीमियर फीचर मिलेगा। पहले जिस यूट्यूब चैनल पर ज्यादा subscribersहै, उसे मिलेगा। बाद में सभी creators के लिए उपलब्ध कर दिया जायेगा।
क्या youtube premiere features से income बढ़ेगी ?
youtube के इस फीचर्स से youtubers की इनकम बढ़ेगी।
क्या इस फीचर से यूट्यूब वीडियो के वीडियोस इनक्रीस होंगे ?
ज़ी हां ,इस फीचर से यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ने के चांस है.
यूट्यूब की ये ऑफिसियल वीडियो देखे ,जिसमे youtube premiere के बारे में बताया है:-
हमारे ये आर्टिकल भी पढ़े
- Real instagram followers कैसे बढ़ाये
- Computer में फोटो, files permanently delete कैसे करें?
- Google Gmail background theme कैसे बदले
- मोबाइल में youtube desktop mode में कैसे चलाये
- youtube video में custom thumbnail कैसे लगाये?
- how to upload video on youtube
आपने youtube premiere के बारे में क्या जाना
दोस्तों और creatores मुझे उम्मीद है,कि आपको हमारी इस पोस्ट से YouTube premiere kya hai. और यूट्यूब प्रीमियर फीचर कैसे यूज़ करे ? ये जानने में मदद मिली होगी। यदि आप एक यूट्यूब क्रिएटर है,तो ये बताओ की आपको इस फीचर से कितना बेनिफिट होने वाला है।
मुझे उम्मीद है, कि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा, यदि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है,तो आपको अब से इनटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि YouTube premiere kya hai.
यदि आपका इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल। क्वेरी या सुझाव है, तो आप कमेंट सेक्शन में बता सकते है। हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
यदि आपको हमारी ये पोस्ट (YouTube premiere kya hai) क्रिएटर्स के लिए उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे।