WhatsApp chat wallpaper कैसे change करे?

WhatsApp chat wallpaper:- इस लेख में बताया है,कि व्हाट्सप्प चैट का वालपेपर कैसे बदले ? WhatsApp chat wallpaper Kaise change karen. whatsapp में एक custom chat wallpaper का fearture होता,है,जिसकी मदद से आप whatsapp chat का बैकग्राउंड change कर सकते है।

whatsapp के 2 बिलियन से अधिक active users है। whatsapp world ( दुनिया ) भर में सबसे बड़े instunt messaging अनुप्रयोगों में से एक के रूप में उभरी है।

WhatsApp chat wallpaper कैसे change करे?
WhatsApp chat wallpaper कैसे change करे?

WhatsApp app kya hai

whatsapp social chatting app है। users के साथ व्हाट्सएप और गिनती सफलतापूर्वक ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को भौगोलिक, राजनीतिक या आर्थिक सीमाओं के पार दोस्तों या परिवार से जुड़ने में सक्षम बनाता है।

facebook के स्वामित्व वाला app अपने ग्राहकों को एक सहज message देने का अनुभव प्रदान करने के लिए अपने उपकरणों में new features को जोड़ता रहता है।

whatsapp की help से आप अपने family members से connected रह सकते है। ये आपको अपने लोगो से जोड़ता है। whatsapp धीरे धीरे अपने plateform को update कर रहा है।

whatsapp chat wallpaper क्या होता है ?

whatsapp में किसी भी chat के बैकग्राउंड में अपनी फोटो लगाना या कोई भी फोटो लगा सकते है , whatsapp के इस feature को whatsapp chat वॉलपेपर के नाम से जानते है। इस फीचर की मदद से आप अलग-अलग चैट में अलग-अलग वॉलपेपर लगा सकते है।

WhatsApp chat wallpaper Kaise change karen

whatsapp आपको बहुत सारे features provide करता है। whatsapp में बहुत सारे ऐसे feature है, जिनके बारे में बहुत काम लोग जानते है। व्हाट्सप्प आपको chat wallpaper की सुविधा भी देता है,जो आपके chatting अनुभव को बदल देता है।

आप whatsapp chat की बोरिंग theme को चेंज करके आप अपनी खुद की फोटो लगा सकते है, जब आप अपने दोस्तों के सामने whatsapp में chatting करेंगे, तो वो आप से जरूर इसके बारें में पूछेंगे।

तो अब जानते है,की whatsapp chat का wallpaper कैसे चेंज करते है।

whatsapp का background बदलने के लिए ये वीडियो देखे

WhatsApp chat wallpaper कैसे change करे?

how to change whatsapp chat wallapaper (व्हाट्सप्प चैट का बैकग्राउंड कैसे बदले )

अपने मोबाइल में whatsapp का background change करने के लिए आपको कुछ simple steps को follow करना है :-

Whatsapp अपडेट करे

Step 1. सबसे पहले आप अपने mobile में whatsapp app का latest version update कर ले।

Step 2. whatsapp app को open करे। आपने mobile में WhatsApp का home page open हो जायेगा।

ये पोस्ट भी पढ़े:- Whatsapp se paise kaise kamaye amazing ways

whatsapp homescreen

3 dots पर क्लिक करे

Step 3. home screen पर आपको right side में 3 dots दिखाई देंगे। 3 dots par touch करे।

Step 4. जैसे ही आप 3 dots par click करेंगे, तो आपके सामने right side में एक small window open होगी।

whatsapp ke homescreen par apni photo kaise lagaye

Step 5. आपको लास्ट में settings का option show होगा , उस पर touch करें।

Step 6. जब आप setting पर touch करेंगे, तो आपके मोबाइल में whatsapp app की setting open हो जायेगी।

Step 7. आपको 2nd number पर chats का option दिखाई देगा, उस पर touch करें।

ये भी पढ़े:- अपनी फोटो का 3d live wallpaper कैसे बनाये

how to change whatsapp chat background

Step 8. जब आप chat पर touch करेंगे, तो chat का page open हो जायेगा, जिसमे आपको display section में theme and wallpaper का option show होगा, आप theme option पर touch करेंगे, तो एक pop up window में 3 option दिखाई देंगे।

  • system default
  • light
  • dark

whatsapp chat theme

Step 9. आप dark and light theme पर touch करके अपने मोबाइल में whatsapp app की theme change कर सकते है।

WhatsApp chat में wallpaper कैसे लगाए

Step10. theme option के नीचे आपको wallpaper का option दिखाई देगा, उस पर टच करें, जब आप wallaper पर touch करेंगे, तो नीचे pop-up window open होगी, जिसमे आपको

  • no wallapaper (isme koi bhi wallaper aapke chat me nhi dikhayi dega)
  • gallery (isme aap apni photo ko chat background ke roop me set kar skte hai)
  • solid color (custom color ko background me laga skte hai)
  • wallpaper library (whatsapp ke wallpaper ko download kar ke use kar skte hai )
  • default (isme whatsapp ka default background hoga)

आपको ये सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

whatsapp ke home screen par apni photo kaise lagaye

Step 11. आप जिस तरह पर whatsapp chat background लगाना चाहते, उस option को सेलेक्ट करे।

Step 12. and save पर touch करें।

ये पोस्ट भी पढ़े:- mi security application क्या है और कैसे use करे ?

Whatsapp background photo kaise lagaye

व्हाट्सप्प chat background में खुद की फोटो लगाने के लिए आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स फॉलो करना है, उसके बाद में नीचे बातये गए स्टेप्स को फॉलो करे :-

  • अपने मोबाइल में whatsapp chat में background में खुद की photo लगाने के लिए gallery option पर touch करें।
  • आपकी gallery open हो जाएगी।
  • अपनी उस फोटो को सेलेक्ट करे, जिसे आप व्हाट्सप्प chat background के रूप में लगाना चाहते है। अपनी फोटो को adjust करे, और सेट ऑप्शन पर टच करे।

customize whatsapp chat wallpaper

  • जब आप set ऑप्शन पर touch करेंगे, तो आपकी photo whatsapp chat wallpaper के रूप में सेट हो जाएगी।

set photo as whatsapp chat wallpaper

Whatsapp home screen par photo kaise lagaye

दोस्तों अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प की होम स्क्रीन पर अपना फोटो लगाने के लिए हमारे ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है।

बहुत से लोग Whatsapp home screen और व्हाट्सप्प चैट बैकग्राउंड को अलग अलग समझते है, जबकि ये दोनों एक ही है। बस हमारे बोलने से ये अलग लगते है।

व्हाट्सप्प चैट वॉलपेपर :- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

दोस्तों आपके मन में whatsapp chat वॉलपेपर से जुड़े कुछ सवाल उठ रहे है, तो हम आपके साथ में कुछ जरूरी सवालों के जवाब शेयर कर रहे है।

क्या व्हाट्सप्प चैट पर फोटो लगाना जरुरी है ?

ज़ी नहीं, व्हाट्सप्प चैट पर फोटो हम अपने चैटिंग को अट्रेक्टिव और अच्छा दिखाने के लिए लगाते है।

whatsapp chat में वॉलपेपर लगाने के लिए app डाउनलोड करना चाहिए या नहीं ?

whatsapp chat में वॉलपेपर लगाने के लिए आपको किसी भी app को डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है। whatsapp के अंदर पहले से ही आपको चैट में फोटो/वॉलपेपर का फीचर मिलता है।

क्या whatsapp chat में dark मोड को एनेबल कर सकते है ?

ज़ी हां, whatsapp chat में डार्क मोड को एनेबल किया जा सकते है। ये आपकी chat को और ज्यादा अच्छा बनाता है।

whatsapp चैट में किसकी फोटो लगा सकते है ?

whatsapp चैट के वॉलपेपर के रूप में आप किसी की भी फोटो लगा सकते है। अक्सर लोग उस person की फोटो लगाते है, जिसे वे सबसे ज्यादा पसंद करते है।

क्या व्हाट्सप्प चैट वॉलपेपर में लड़की की फोटो लगा सकते है ?

ज़ी हां, आप व्हाट्सप्प चैट वॉलपेपर में किसी भी लड़की की फोटो as a वॉलपेपर लगा सकते है।

हमारे ये लेख भी पढ़े

आज आपने क्या सीखा

फ्रेंड्स हमें उम्मीद है,कि हमारी इस पोस्ट ( WhatsApp chat wallpaper Kaise change karen ) से आपकी whatsapp chat wallpaper चेंज करने से जुडी समस्या सोल्वे हो हाई होगी।हम हमेशा कोशिश करते है, कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।

यदि आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा है, तो आपको आगे से से इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि व्हाट्सप्प चैट वालपेपर कैसे बदले ?

यदि आपका whatsapp chat wallpaper से जुडी कोई भी सवाल या suggestion है,तो कमेंट में बताये, हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

यदि आपको ये पोस्ट ( WhatsApp chat wallpaper Kaise change karen ) helpful लगी,हो तो अपने दोस्तों के साथ में social media पर share करे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

chai shayari | चाय पर शायरी जो आपकी सुबह को यादगार बना दे good morning quotes in hindi with images 2022 for whatsapp good morning shayari | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में good morning status in hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में good morning image status | गुड मॉर्निंग इमेजेज | gud morning love good morning message in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में Flirty Good Morning Texts For Her | good morning sweetheart good morning message for gf in English good morning message for gf in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज good morning images status
%d bloggers like this: