vigo video me video kaise banaye:- is post me hmne bataya hai, ki vigo video me video kaise banaye hai aur vigo se paise kaise kamate hai. vigo se paise kaise kamaye.
इसके साथ ही हम आपको Vigo app इस्तमाल कैसे करते है? इसके बारे में बताने वाले है अगर आप Android users है और आप अपने mobile से पैसे कामना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है क्युकी इसमें हम आपको इससे जुडी पूरी जानकारी बताने वाले है।
yadi aap bhi vigo video app me video upload karke paise kamana chahte hai, to aap sahi jagh par aaye hai, aap is post ko pura padhenge, to aapko internet par fir se ye search karne ki jaroort nahi padegi, ki vigo video me video kaise banaye.

Table of Contents
vigo video app क्या है ?
दोस्तों vigo video app में वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने से पहले ये जान लेते है, कि आखिर ये वीगो वीडियो app क्या हैं? जिसके पीछे इतने लोग पागल हो रहे है।
Vigo App एक Short Video App है जो की iOS और Android दोनों ही Platform में उपलब्ध है। इस App पर आप को बहुत सारे Funny videos, dance videos, Entertainment वाले videos देखने को मिल जायेंगे।
ये भी पढ़े:- vigo video पर flame kaise badhaye
वही आप vigo पर खुद का वीडियो भी बनाकर अपलोड कर सकते है।
Vigo App एक short video creating app है जिसका इस्तमाल कर कोई भी user अपने मन मुताबिक एक बेहतरीन video create कर सकते हैं।
vigo video me video kaise banaye
अगर आप Vigo video app पर बनाना चाहते हो तो आप बहुत ही आसानी से Vigo वीडियो बना सकते है, इसके कुछ आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना जरुरी है, ताकि आप आसानी से वीगो वीडियो बना सके और इससे बहुत ही कम मेहनत से बहुत ही अच्छी कमाई कर सके व इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आपको उसे फॉलो करना होगा तभी आप इसमें वीडियो बना पाएंगे:-
- सबसे पहले आपको अपने फोन में vigo app डाउनलोड कर लेना है इसको आप play store से भी डाउनलोड कर सकते है.
- उसके बाद आप इस app को open करेंगे तो कुछ पेज दिखाई देंगे उनको आप स्किप कर ले.
- अब आपके सामने वीडियो ओपन हो जाते है उसके ऊपर आपको login / sing up का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपको इसमें phone number, facebook, gmail आदि किसी भी मनपसंद तरीके से अकाउंट बना लेना है.
- अब आपको होमपेज दिखाई देगा उसमे आपको कैमरा का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपका कैमरा ओपन हो जायेगा उसके बाद आपको अपना वीडियो रिकॉर्ड कर लेना है और आप चाहे तो गैलरी का वीडियो भी सेलेक्ट कर सकते है.
- अब आपको वीडियो एडिट करने का विकल्प मिलेगा उसमे आप अपने वीडियो में इफ़ेक्ट आदि डाल सकते है.
- अब आप अपने वीडियो में कोई भी मनपसंद song add कर ले.
- अब आपको वो वीडियो publish कर देना है.
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में vigo video बन सकते है और उसको वीगो में publish कर सकते है अगर आप इसमें लगातार वीडियो डालते है और अच्छे अच्छे वीडियो डालते है तो इससे आपके वीडियो रैंक भी हो सकते है और आपको ज्यादा व्यू भी मिलेंगे और आपकी कमाई भी अच्छी होगी।
ये भी पढ़े:-online पैसे कमाने के 11 जबरदस्त तरीके
वीगो वीडियो अप्प से पैसे कमाने और इसमें वीडियो बनाने में हमारी ये वीडियो आपकी मदद करेगी।
vigo video app से पैसे कैसे कमाए।
agar आप Vigo video app से पैसे कामना चाहते है, तो इसके लिए आपको इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन video upload करने होते है, इससे आपका वीडियो जल्दी viral होने लगेगा और आपको अच्छे व्यू भी मिल जायेगे। इसलिए आपको इसमें बेहतरीन वीडियो अपलोड करने चाहिए व इसमें आप जितनी भी पैसे कमाओगे वो आपके flames में होंगे वो आपके country के पैसे में ट्रांसफर होते है उसके बाद यह पैसे आपको मिलते है।
दोस्तों वीगो में पैसे कमाने का जरिया flames ही है, 1 flame 1 रुपए के बराबर होता है। इसलिए आप कोशिश करे, कि आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा फ्लेम्स आये।
इसके पैसे आप paypal या paytm के द्वारा ही प्राप्त कर सकते है पर इसके लिए आपको पहले अपने paypal या paytm account को इसमें लिंक करना होता है व link करने का विकल्प आपको इस app में ही मिल जायेगा जिससे आप बहुत ही आसानी से इसको लिंक कर सकते है और इसके बाद आप जितनी भी कमाई करते है वो आपके संबधित अकाउंट में आ जाती है उसके बाद आप उसको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
हमारे ये पोस्ट भी पढ़े
- How to enable youtube dark mode in android
- Mobile dialpad पर खुद का फोटो कैसे लगाए ?
- Computer में photo video hide कैसे करें
- करण-अर्जुन फिल्म डाउनलोड कैसे करे
आज आपने क्या सीखा
हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी समझ में आयी होगी, हमे हमारे इस पोस्ट से आपको क्वेरी सोल्व होई हो, तो हमे अपना सुझाव जरूर दे।
हमारी हमेशा कोशिश रहती है, कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले। यदि आपकी हमारी इस पोस्ट vigo video me video kaise banaye से जुडी कोई भी क्वेरी या सवाल है, तो हमें कमेंट सेक्शन में पूछे। जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों , relatives के साथ में शेयर करे, जिससे की उनको भी इनफार्मेशन मिल सके।