paytm से electricity bill payment कैसे करे? online bill pay

electricity bill payment:-इस लेख में बताया है, कि paytm से electricity bill payment कैसे करे? how to pay electricity bill online. bill pay offers.पेटीएम से बिजली बिल भुगतान कैसे करे ? .paytm electricity bill payment offers today.

आज के digital time में office में जाकर electricity bill payment करना बहुत ही boaring लगता है। दोस्तों आप भी एक paytm user है, और आप ने paytm से mobile recharge किया है, तो आपको cashback जरूर मिला होगा।

यदि आप paytm से bijli ka bill payment करना चाहते है ,और आपको नहीं पता ,कि paytm se elctricity bill payment kaise karen,तो ये पोस्ट आपकी प्रॉब्लम को दूर कर देगी।

Paytm app क्या है?

पेटीएम एक Indian electronic payment company है, जो हमे mobile app के माध्यम से digital wallet की सुविधा देता है। जिसके द्वारा से हम online ticket booking, online shopping, online, money transfer, electricity bill payment जैसे काम अपने मोबाइल से आसानी से कर सकते है।

paytm से जुडी पूरी जानकारी इस पोस्ट में पढ़े:- paytm app kya hai

paytm से electricity bill payment कैसे करे? online bill pay
paytm से electricity bill payment कैसे करे? online bill pay

paytm से elctricity bill payment कैसे करे?

आपको paytm से electricity bill pay करने के हमारे द्वारा बताये गए simple steps को follow करना है :-

log in Paytm

Step 1. सबसे पहले paytm app को google play store app से install कर ले।

Step 2. अपने मोबाइल में paytm app को ओपन करे।

paytm home screen
Paytm app homepage

Step 3. ज़ब आप paytm app को open करेंगे ,तो आपको आपने paytm account में log-in कर लेना है। login करने के बाद में आपको paytm की homepage/ homescreen दिखाई देगी। Recharge & pay bills पर touch करे।

ये भी पढ़े:–Amazon pay क्या है? और अमेज़न पे कैसे चलाये ?

paytm se bijli bill pay kaise karen

Step 4. electricity ऑप्शन पर टच करें।

एल्क्ट्रिसिटी बोर्ड चुने

Step 5. आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे,Electricity board और apartment.

Step 6 आपको Electricity Board पर touch करना है, यहां पर आपको स्टेट सेलेक्ट करना है।

paytm bill payment
paytm bill payment

Step 7. स्टेट में आप अपने राज्य का नाम डालें, जहां पर आप रहते हैं और वहां पर आपको सिलेक्ट बोर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको अपना बोर्ड select कर लेना है।

Step 8. उसके बाद में आपको पेमेंट टाइप पर टच करना है।

Step 9. यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, pnb बिल पेमेंट और regular bill payment आपको रेगुलर बिल पेमेंट पर टच करना है।

कस्टमर ( k no.) नंबर डाले

Step 10. आपका k number यानी कि कस्टमर का नंबर डालने के लिए बोला जाएगा. यहां पर अपना कस्टमर नंबर एंटर करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

bijli payment in paytm
bijli payment in paytm

Step 11. जैसे ही आप proceed पर क्लिक करेंगे, आपके सामने आपके बिल की डिटेल से आ जाएगी | जिसमें आपको कस्टमर number ऑफिस code और बाइंडर नंबर, इनवॉइस आईडी, bill date and due अमाउंट दिखाई देगा।

payment method select करे

Step 12. आपको यहां पर proceed to pay पर click करना है। आपको यहां पर अपना payment method choose करना है और pay par क्लिक कर देना है। आपका bijli का bill payment हो जायेगा।

paytm bill payment
pay your electricity bill

paytm app से बिजली का बिल पेमेंट करने के लिए ये वीडियो देखे।

paytm से electricity bill payment कैसे करे? online bill pay

paytm से किस-किस state का bijli payment कर सकते है?

paytm से आप नीचे दिए गए states का बिल पेमेंट कर सकते है :-

  1. andra predesh
  2. arunachal predesh
  3. assam
  4. bihar
  5. chandigardh
  6. chahtisgardh
  7. dadra amnd nagar haveli
  8. daman and diu
  9. goa
  10. gujrat
  11. haryana
  12. himachal predesh
  13. jammu and kashmir
  14. jharkhand
  15. madhya predesh
  16. maharashtra
  17. karnatka
  18. kerla
  19. manipur
  20. meghalaya
  21. miroram
  22. nagalend
  23. new delhi
  24. odisha
  25. panjab
  26. rajasthan
  27. sikkim
  28. tamil nadu
  29. Tripura
  30. uttar Pradesh
  31. Uttarakhand
  32. west bangal

ये पोस्ट भी पढ़े:–mi mobile me photo hide kaise kare

paytm logo
paytm

Paytm offers and promo code

किसी एक Paytm offer का चयन करें और भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें। यदि आप कोई ऑफर नहीं चाहते हैं, तो आप इसे छोड़ सकते हैं। आप paytm wallet क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अपनी नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:- amazon pay se mobile recharge kaise kare

paytm से electricity bill payment receipt कैसे download करे

एक बार अपने electricity bill payment करने के बाद में आप उसकी रिसिप्ट भी जनरेट कर सकते है। आप अपनी पेमेंट की रिसिप्ट को आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं. पेमेंट रिसिप्ट download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.

  1. paytm home screem par jaye
  2. left side me three line par touch karen.
  3. order & booking par touch karen.
  4. sbse latest payment par touch karen.
  5. aapka payment details aa jayegi.
  6. niche aapko download invoice par touch karna hai.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या Paytm से बिजली का बिल भरने पर कैशबैक मिलता है ?

ज़ी हां, Paytm से बिजली का बिल भरने पर कैशबैक मिलता है। paytm पर अलग-अलग टाइम पर आपको अलग-अलग तरह के कैशबैक ऑफर्स मिलते है. जिनको apply करके आप बिजली का बिल जमा करते है , तो आपको अच्छा खाशा कैशबैक मिलता है।

paytm से बिजली का बिल जमा करने पर कितना कैशबैक मिलता है?

दोस्तों आपको कैशबैक ऑफर के हिसाब से मिलता है। इसलिए जब आप paytm से बिजली का बिल जमा करे, तो पहले सबसे बेस्ट कैशबैक ऑफर को चुने जिससे की आपको ज्यादा कैशबैक मिले।

हमारे ये लेख भी पढ़े

आज आपने क्या सीखा ?

friends हमें उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट (paytm se elctricity bill payment kaise karen ) से आपकी paytm se electricity bill payment करने वाली query solve हो गयी होगी।

आपने इस पोस्ट को ध्यान से, पूरा पढ़ा है और एक-एक स्टेप्स को फॉलो किया है, तो आपको आगे से इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि paytm se elctricity bill payment kaise karen.

यदि आपका पेटीएम electricity bill payment से जुड़ी कोई भी सवाल, query और सुझाव है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

आपको ये पोस्ट उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे। जिससे कि उन्हें भी पता चले कि paytm se elctricity bill payment kaise karen.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

chai shayari | चाय पर शायरी जो आपकी सुबह को यादगार बना दे good morning quotes in hindi with images 2022 for whatsapp good morning shayari | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में good morning status in hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में good morning image status | गुड मॉर्निंग इमेजेज | gud morning love good morning message in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में Flirty Good Morning Texts For Her | good morning sweetheart good morning message for gf in English good morning message for gf in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज good morning images status
%d bloggers like this: