electricity bill payment:-इस लेख में बताया है, कि paytm से electricity bill payment कैसे करे? how to pay electricity bill online. bill pay offers.पेटीएम से बिजली बिल भुगतान कैसे करे ? .paytm electricity bill payment offers today.
आज के digital time में office में जाकर electricity bill payment करना बहुत ही boaring लगता है। दोस्तों आप भी एक paytm user है, और आप ने paytm से mobile recharge किया है, तो आपको cashback जरूर मिला होगा।
यदि आप paytm से bijli ka bill payment करना चाहते है ,और आपको नहीं पता ,कि paytm se elctricity bill payment kaise karen,तो ये पोस्ट आपकी प्रॉब्लम को दूर कर देगी।
Table of Contents
Paytm app क्या है?
पेटीएम एक Indian electronic payment company है, जो हमे mobile app के माध्यम से digital wallet की सुविधा देता है। जिसके द्वारा से हम online ticket booking, online shopping, online, money transfer, electricity bill payment जैसे काम अपने मोबाइल से आसानी से कर सकते है।
paytm से जुडी पूरी जानकारी इस पोस्ट में पढ़े:- paytm app kya hai

paytm से elctricity bill payment कैसे करे?
आपको paytm से electricity bill pay करने के हमारे द्वारा बताये गए simple steps को follow करना है :-
log in Paytm
Step 1. सबसे पहले paytm app को google play store app से install कर ले।
Step 2. अपने मोबाइल में paytm app को ओपन करे।

Step 3. ज़ब आप paytm app को open करेंगे ,तो आपको आपने paytm account में log-in कर लेना है। login करने के बाद में आपको paytm की homepage/ homescreen दिखाई देगी। Recharge & pay bills पर touch करे।
ये भी पढ़े:–Amazon pay क्या है? और अमेज़न पे कैसे चलाये ?

Step 4. electricity ऑप्शन पर टच करें।
एल्क्ट्रिसिटी बोर्ड चुने
Step 5. आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे,Electricity board और apartment.
Step 6 आपको Electricity Board पर touch करना है, यहां पर आपको स्टेट सेलेक्ट करना है।

Step 7. स्टेट में आप अपने राज्य का नाम डालें, जहां पर आप रहते हैं और वहां पर आपको सिलेक्ट बोर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको अपना बोर्ड select कर लेना है।
Step 8. उसके बाद में आपको पेमेंट टाइप पर टच करना है।
Step 9. यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, pnb बिल पेमेंट और regular bill payment आपको रेगुलर बिल पेमेंट पर टच करना है।
कस्टमर ( k no.) नंबर डाले
Step 10. आपका k number यानी कि कस्टमर का नंबर डालने के लिए बोला जाएगा. यहां पर अपना कस्टमर नंबर एंटर करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

Step 11. जैसे ही आप proceed पर क्लिक करेंगे, आपके सामने आपके बिल की डिटेल से आ जाएगी | जिसमें आपको कस्टमर number ऑफिस code और बाइंडर नंबर, इनवॉइस आईडी, bill date and due अमाउंट दिखाई देगा।
payment method select करे
Step 12. आपको यहां पर proceed to pay पर click करना है। आपको यहां पर अपना payment method choose करना है और pay par क्लिक कर देना है। आपका bijli का bill payment हो जायेगा।

paytm app से बिजली का बिल पेमेंट करने के लिए ये वीडियो देखे।
paytm से किस-किस state का bijli payment कर सकते है?
paytm से आप नीचे दिए गए states का बिल पेमेंट कर सकते है :-
- andra predesh
- arunachal predesh
- assam
- bihar
- chandigardh
- chahtisgardh
- dadra amnd nagar haveli
- daman and diu
- goa
- gujrat
- haryana
- himachal predesh
- jammu and kashmir
- jharkhand
- madhya predesh
- maharashtra
- karnatka
- kerla
- manipur
- meghalaya
- miroram
- nagalend
- new delhi
- odisha
- panjab
- rajasthan
- sikkim
- tamil nadu
- Tripura
- uttar Pradesh
- Uttarakhand
- west bangal
ये पोस्ट भी पढ़े:–mi mobile me photo hide kaise kare

Paytm offers and promo code
किसी एक Paytm offer का चयन करें और भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें। यदि आप कोई ऑफर नहीं चाहते हैं, तो आप इसे छोड़ सकते हैं। आप paytm wallet क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अपनी नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:- amazon pay se mobile recharge kaise kare
paytm से electricity bill payment receipt कैसे download करे
एक बार अपने electricity bill payment करने के बाद में आप उसकी रिसिप्ट भी जनरेट कर सकते है। आप अपनी पेमेंट की रिसिप्ट को आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं. पेमेंट रिसिप्ट download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- paytm home screem par jaye
- left side me three line par touch karen.
- order & booking par touch karen.
- sbse latest payment par touch karen.
- aapka payment details aa jayegi.
- niche aapko download invoice par touch karna hai.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या Paytm से बिजली का बिल भरने पर कैशबैक मिलता है ?
ज़ी हां, Paytm से बिजली का बिल भरने पर कैशबैक मिलता है। paytm पर अलग-अलग टाइम पर आपको अलग-अलग तरह के कैशबैक ऑफर्स मिलते है. जिनको apply करके आप बिजली का बिल जमा करते है , तो आपको अच्छा खाशा कैशबैक मिलता है।
paytm से बिजली का बिल जमा करने पर कितना कैशबैक मिलता है?
दोस्तों आपको कैशबैक ऑफर के हिसाब से मिलता है। इसलिए जब आप paytm से बिजली का बिल जमा करे, तो पहले सबसे बेस्ट कैशबैक ऑफर को चुने जिससे की आपको ज्यादा कैशबैक मिले।
हमारे ये लेख भी पढ़े
- mi security application क्या है और कैसे use करे ?
- Samsung galaxy j2 notification bar की थीम कैसे बदले ?
- vigo video में वीडियो कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए ?
- Mobile dialpad पर खुद का फोटो कैसे लगाए ?
- whatsapp dp par full photo kaise lagaye
आज आपने क्या सीखा ?
friends हमें उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट (paytm se elctricity bill payment kaise karen ) से आपकी paytm se electricity bill payment करने वाली query solve हो गयी होगी।
आपने इस पोस्ट को ध्यान से, पूरा पढ़ा है और एक-एक स्टेप्स को फॉलो किया है, तो आपको आगे से इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि paytm se elctricity bill payment kaise karen.
यदि आपका पेटीएम electricity bill payment से जुड़ी कोई भी सवाल, query और सुझाव है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
आपको ये पोस्ट उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे। जिससे कि उन्हें भी पता चले कि paytm se elctricity bill payment kaise karen.