paytm app:- इस लेख में हम जानेंगे कि paytm app क्या है और paytm कैसे यूज़ करे ? paytm app kaise download karen and paytm me account kaise बनाये। complete guide on paytm payment app.
भारत की अर्थ व्यवस्था घीरे धीरे Cashless ecnomy की और तेज़ी से बढ़ रही है | डिजिटल भुगतान में paytm app का बहुत बड़ा योगदान है | आज के time में ऑनलाइन बिल पेमेंट ,मोबाइल रिचार्ज में,online shopping में जिस payment का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है ,वह है -paytm app
paytm app भी एक प्रकार का कॅश वॉलेट के सामान है ,जिस प्रकार एक पर्स होता है | आज के टाइम में ऐसे बहुत से लोग है, जो बहुत पढ़े लिखे है ,लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करने और लेन -देन करने से डरते है ,वो सोचते है online payment करने से धोखाधड़ी हो सकती ,यदि आप भी ऐसे लोगो में से हो तो आज इस पोस्ट (paytm app kya hai kaise use kare in hindi) में हम आपकी सारी टेंशन और दर को दूर को दूर कर देंगे |

Paytm app kya hai (paytm क्या है ?)
Paytm भारत में सबसे ज्यादा यूज़ करने वाला payment अप्प है | Paytm shopping Karne ki seva deti hai is company ko San 2010 mein sthapit kiya gaya tha keep parent Jani Malik company one97 communication hai hai is company ka head office Noida Uttar Pradesh mein hai.
Paytm एक Indian electronic payment company hai, jo hamen mobile app ke madhyam se digital wallet ki suvidha deti hai. jiske madhyam se ham online ticket booking, online shopping, online, money transfer, bill payment jaise ki kam apne mobile se aasani se kar sakte hain.
Paytm ke madhyam se पहले mobile recharge aur DTH recharge Kiya ja sakta tha lekin अब Paytm ke dwara bahut prakar ke kam kiye ja sakte hain.
Paytm app का जन्म 2010 में हुआ था परन्तु उस समय यह ज्यादा popular नही था। लेकिन जब भारतीय सरकार की तऱफ से 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला लिया गया तो paytm wallet की लोकप्रियता आसमान को छूने लगी। और आज के समय मे paytm app india में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जानने वाले app में से एक है।
paytm app download कैसे करें ?
दोस्तों आप paytm अप्प को गूगल play स्टोर से बड़ी ही आसानी से २ मिनट में डाउनलोड कर सकते है | paytm को आप paytm की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है | आप हमरी वेबसाइट से भी download paytm बटन से डाउनलोड कर सकते है ,लिंक निचे है |
Paytm ka full form in Hindi ( paytm का फुल फॉर्म क्या है ?)
पेटम का फुल फॉर्म क्या है ?paytm का फुल फॉर्म और paytm का पूरा नाम ” Pay Through Mobile ” है |
अब आपने paytm के बारें में जान लिया है ,और ये भी सिख लिया है ,की paytm अप्प कैसे डाउनलोड करे ,तो अब आपको paytm कैसे यूज़ करे एंड पेटम की इम्पॉर्टेंट जानकारी जानना जरुरी है ,तो पोस्ट को कंटिन्यू पढ़िये |
paytm ke baren me hindi me janakari ( paytm के बारें में जानकारी )
अगर आप paytm wallet से शॉपिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए दुकानदार के पास भी पेटीएम अकाउंट होना जरूरी है। Money Accept करने के लिए दुकानदार के पास पेटीएम नंबर या बारकोड होगा जिसे आपको अपने Mobile से स्कैन करना है और जितने पैसे दुकानदार को देने है वह अमाउंट टाइप करना है। इस प्रकार Paytm ऐप से Payment Transfers करके ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है।
पेटीएम नंबर किसे कहते हैं? या पेटीएम नंबर क्या होता है? यह वह नंबर होता है जिससे हम अपने मोबाइल में Paytm App पर अपना Paytm Account बनाते है। आइए अब जानते हैं पेटीएम किसने बनाया? Paytm किस देश का है? पेटीएम का मालिक कौन है? Paytm Kaha Ka Hai? Paytm Information in Hindi.
पेटीएम की Parent Company (मालिक) One97 Communication Limited है। अगस्त 2010 में Online Mobile Recharge Website के रूप में लॉन्च किया गया Paytm आज ‘Paytm Bank’ का रूप ले चुका है।
paytm kaise use karen in hindi ( paytm कैसे यूज़ करे )
किसी भी Paytm Use करने के लिए आपके पास Debit Card, Debit Card, Netbanking, IMPS Marchent Payment के जरिये Recharge कर सकते है. साथ ही एक Bank Account से दूसरे Bank Account में पैसे भेज सकते है.
Paytm में Passbook का फीचर्स मिलेगा जिसमे all लेनदेन की details मिलेगी. साथ-साथ ही Paytm Wallet में Send money, Redeem Voucher, Passbook, Request Wallet Upgrade(KYC) जैसे Options को उसे कर सकते हैं. पैसे ले सकते है, भेज सकते है.
एक Paytm से दूसरे Paytm Account नंबर पर पैसे सेंड कर सकते है. इसके अलावा Paytm पर मिलने वाले रिडीम voucher भी Redeem कर सकते है.
paytm wallet kya hai ( paytm वॉलेट क्या है )
इस Paytm एक सेमि क्लोज्ड Wallet है जिससे कोई कैश को निकल नही जा सकता है. Online Pay करना होता है (यथार्थ भुगतान Online कर सकते है) चाहे हाथ में पैसे ना हो. हम Debit या Credit कार्ड से Paytm Wallet में Add करके Payment कर सकते है.
Paytm Wallet को Online Pocket भी कहते है. Paytm से कई जगह सामान और सर्विस का भुगतान किया जा सकता है
यह starting में Paytm का उपयोग सिर्फ Mobile Recharge, TDS और Bill Payment के लिए ही किया जाता था. बाद में जनवरी 2014 में बदलाव लाया गया है. Paytm कंपनी ने इ-कॉमर्स को भी चुना.
जिसे अब इस Paytm Wallet का उपयोग Online शॉपिंग करने, DTH Dish TV का Recharge करने, Mobile Recharge करने, Balance Transfer करने, Bank में Balance या Paise Transfer करना, बिजली का bill Payment करना, और भी बहुत कुछ Payment कर सकते है. जो use करना बहुत आसान है.
यह एक भारतीय E-Payment कंपनी है, Paytm संस्थापक और सीईओ माननीय “विजय शेखर शर्मा” (Vijay Shekhar Sharma) है, और इसका मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है।
हमारे ये आर्टिकल भी पढ़े
- vigo video app में किसी से भी वीडियो कॉल कैसे करें
- real instagram followers बढ़ाने की ट्रिक
- अपने फोटो का 3d लाइव वॉलपेपर कैसे बनाये
- mi security application क्या है और कैसे use करे ?
- समाचार पत्रों का महत्व हिंदी निबंध
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों अब मुझे उम्मीद है ,की आपकी हमारी इस पोस्ट ” paytm app kya hai kaise use kare in hindi” से paytm एप्प के बारें में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। हम हमेशा कोशिश करते है, कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
यदि आपकी पेटम अप्प से जुडी कोई नहीं क्वेरी और सवाल है ,तो आप कमेंट में बता सकते है ,मैं आपके सवाल का जल्दी ही रिप्लाई करने की कोशिश करूँगा।
टैग्स:- paytm app kya hai kaise use kare in hindi,paytm अप्प ,paytm कैसे चलाये ,paytm ka upyog kaise kare in hindi.