मोबाइल में youtube desktop mode में कैसे चलाये

youtube desktop mode:-इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की मोबाइल में youtube desktop mode chrome ब्राउज़र में कैसे ओपन करें। complete guide on youtube.

दोस्तों आप youtube चलाते है,और आपको ये नहीं पता की आखिर में हम यूट्यूब को अपने मोबाइल में डेस्कटॉप वर्शन/मोड में कैसे ओपन करे ,तो ये पोस्ट आपके लिए bahut ही उपयोगी होगी।

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे, कि how to open youtube desktop on android. और आपको ये भी बताएँगे की यूट्यूब डेस्कटॉप वर्शन के क्या फायदे है ? इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको इंटरनेट पर सर्च करने जरूरत नहीं पड़ेगी कि मोबाइल में यूट्यूब डेस्कटॉप वर्शन में कैसे चलाये ?

मोबाइल में youtube desktop mode में कैसे चलाये
मोबाइल में youtube desktop mode में कैसे चलाये

how to open youtube desktop mode in mobile in hindi | मोबाइल में यूट्यूब डेस्कटॉप वर्शन में कैसे चलाए

यदि आपका youtube पर channel है,तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना। यूट्यूब को अपने मोबाइल में desktop version में ओपन करने के लिए आपको कुछ ये सिंपल स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।

simple steps for youtube desktop mode

इनस्टॉल क्रोम ब्राउज़र

step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में chrome browser install कर ले। आप हमारे डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते है।

step 2. अपने मोबाइल में chrome browser को ओपन करे।

how to open youtube desktop mode in mobile
how to open youtube desktop mode in mobile

Step 3. right side में three-dot पर click करें, click करने पर आपके सामने एक new window open होगी। जैसा आपको इमेज दिखायी दे रहा है।

select desktop site option

google chrome browser settings

step 4. आपको se 3rd number par desktop site ka option dikhayi dega,aapko उस ऑप्शन पर क्लिक करना है। जब आप क्लिक करेंगे, तो आपका ब्राउज़र डेस्कटॉप मोड में सेट हो जायेगा।

ये भी पढ़े:- वीगो वीडियो app में वीडियो पर फ्लेम्स कैसे बढ़ाये

desktop mode में youtube चलाये

step 5. अब आपको सर्च बार में youtube .com सर्च करना है। ,जब सर्च करेंगे तो आपको सर्च रिजल्ट desktop mode में दिखाई देगा,जैसा आप इमेज में देख रहे है।

youtube desktop in mobile

step 6. अब आप बड़ी आसानी से youtube को अपने मोबाइल में desktop यूज़ कर सकते है। तो देखा आपने कितनी आसानी से हमने यूट्यूब को डेस्कटॉप मोड में ओपन कर लिया।

ये वीडियो मोबाइल में youtube desktop mode में ओपन करने में आपकी हेल्प करेगी।

mobile me desktop version me youtube kaise open karen

youtube desktop site के फायदे

दोस्तों यूट्यूब डेस्कटॉप साइट के बहुत फायदे है –

  1. आप youtube video को designed view में देख सकते है।
  2. youtube video description को copy कर सकते है।
  3. youtube creator studio ko open कर सकते है।
  4. अपने youtube channel को customize कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अपने मोबाइल में यूट्यूब को डेस्कटॉप वर्शन में ओपन करने के बाद क्या हम क्रिएटर स्टूडियो को use कर सकते है ?

ज़ी हां, आप बड़ी आसानी से क्रिएटर स्टुडिओ को use कर सकते है।

अपने मोबाइल में डेस्कटॉप वर्शन में क्या हम लैपटॉप की तरह यूट्यूब में वीडियो अपलोड कर सकते है ?

ज़ी हां, जब एक बार आप अपने मोबाइल में यूट्यूब को डेस्कटॉप वर्शन में ओपन कर लेते है, तो आपको लैपटॉप की तरह वाले सारे फीचर्स मिल जाते है, यंहा से आप यूट्यूब चैनल को कस्टमाइज कर सकते है, वीडियो अपलोड कर सकते है, अपने वीडियो का टाइल लिख सकते है , डिस्क्रिप्शन , और टैग्स भी डाल सकते है।

मोबाइल में यूट्यूब डेस्कटॉप साइट ओपन करने से क्या फायदा है ?

यदि आप एक यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है, तो अपने मोबाइल में यूट्यूब डेस्कटॉप साइट ओपन आपके लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि यँहा पर आप अपने वीडियो को अपलोड करते टाइम, टाइटल , डिस्क्रिप्शन, टैग्स और custom थंबनेल आसानी से लगा सकते है, जो कि आप यूट्यूब app से नहीं कर सकते।

क्या मोबाइल में यूट्यूब को डेस्कटॉप वर्शन में use करना कठिन है ?

ज़ी नहीं, बल्कि मोबाइल में तो यूट्यूब को डेस्कटॉप वर्शन मेंuse करना बहुत आसान है।

हमारे ये पोस्ट भी पढ़े

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों आपने हमारी इस पोस्ट (how to open youtube desktop mode in mobile in hindi | मोबाइल डेस्कटॉप वर्शन में यूट्यूब कैसे चलाये अभी जाने !) मे  जाना कि अपने मोबाइल में chrome browser की मदद से हम youtube desktop mode कैसे यूज़ कर सकते है ?

यदि आपकी हमारी इस पोस्ट ( मोबाइल में youtube desktop mode में कैसे चलाये) से संबंधित कोई भी क्वेरी हो, तो आप कॉमेंट कर सकते है। मैं आपके कॉमेंट का reply करने की कोशिश करूँगा।

यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें| जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

chai shayari | चाय पर शायरी जो आपकी सुबह को यादगार बना दे good morning quotes in hindi with images 2022 for whatsapp good morning shayari | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में good morning status in hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में good morning image status | गुड मॉर्निंग इमेजेज | gud morning love good morning message in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में Flirty Good Morning Texts For Her | good morning sweetheart good morning message for gf in English good morning message for gf in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज good morning images status
%d bloggers like this: