mi security application:- आज हम जानेंगे कि mi security application क्या है और कैसे use करे ? mi security Hidden features in Xiaomi. mi security uses and features.
दोस्तों आप mi का मोबाइल use करते है, और आप mi security application के बारे में नहीं जानते है, तो हम आपको mi security application के बारे में बताएँगे, और आपको mi security application के hidden फीचर्स के बारे में भी बताएँगे।
यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे, तो आपको फिर कभी इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि mi security application क्या है और इस app को use कैसे करते है।
Table of Contents
mi security application क्या है?
दोस्तों mi security application के छुपे features को जानने से पहले ये जान लेते है कि mi security application क्या है ?
mi security application रेडमी mobiles में आने वाला privacy और security app है, जिसकी मदद से अप्प अपने mi यानि की xiaomi (रेडमी मोबाइल ) में किसी भी app में lock लगा सकते है. अपने मोबाइल में किसी भी app का clone बना सकते है और अपने मोबाइल की स्टोरेज को मैनेज कर सकते है।

दोस्तों mi security application, रेडमी मोबाइल में pre default aata hai. इसे आपको किसी भी 3rd पार्टी app store से download करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
mi security application features
दोस्तों जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि ये app आपको अपने mobile में privacy और security प्रोवाइड करता है, तो इसका मुख्य feature आपको प्राइवेसी देना है।
इस app के कुछ features इस प्रकार है:-
आपके मोबाइल में app lock की सुविधा देना। (face टेक्नोलॉजी से आप )
- आपकी प्राइवेसी को बनाये रखना।
- मोबाइल में नेटवर्क testing का फीचर।
- किसी भी app का dual mean clone बनानां।
- फोटोज और वीडियो को हाईड करने की सुविधा देना।
- second space का फीचर देना।
- मोबाइल में स्टोरेज मैनेजमेंट करना।
- mobile को ऑप्टिमाइज़ करना।
ये भी पढ़े:- Google Gmail background theme कैसे बदले
How to use mi security application in Hindi
अपने मोबाइल में mi security app को कैसे use करे इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे video टुटोरिअल में दी है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
mi security app kis desh ka app hai ?
mi security app एक चाइनीज app है।
mi security app को कैसे download करें ?
mi security app को आप गूगल प्ले स्टोर app से download कर सकते है। या फिर आप इसे mi की वेबसाइट से भी download कर सकते है।
क्या mi security app को apple के mobile में भी use कर सकते है ?
ज़ी नहीं, mi security app सिर्फ एंड्राइड यूजर के लिए बनाया गया है।
mi security app हमारा data लीक करता है ?
इस बारे में कहना मुश्किल है, क्योंकि अभी तक ऐसी कोई भी घटना नहीं घटी जो ये कहती हो कि mi security app हमारा डाटा लीक करता हो। फिर भी ये एक चाइनीज app है, तो ये आपके ऊपर निर्भर करता है, कि इस mi security app को use करना है, या नहीं।
हमारे ये आर्टिकल भी पढ़े
- Computer में photo video hide कैसे करें
- Mobile dialpad पर खुद का फोटो कैसे लगाए ?
- vigo video में वीडियो कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए ?
- yeh dil aashiqana full movie download
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों हमे उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। आपकी इस पोस्ट से सारी क्वेरी solve हो गयी होगी। हम हमेशा कोशिश करते है,कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
यदि आपकी इस पोस्ट से जुडी क्वेरी , सुझाव या फिर कोई भी सवाल है,तो हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है, हम जल्दी आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
यदि आपको हमारी ये पोस्ट उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे कि उन्हें भी पता चले, कि कंप्यूटर में किसी भी फाइल को हमेशा डिलिट कैसे किया जाता है।