MeMe Live app बन रहा है, youth की पसंद, 1.1 करोड़ से ज्यादा बार किया गया डाउनलोड। new live apps on the play store. MeMe Live app download on google play store. MeMe Live app which country.
Table of Contents
(मीमी)MeMe Live apps in India
2017 में भारत में लॉन्च हुए live streaming app, MeMe Live aap ने november 2020 तक 11 milians से अधिक users को जोड़ा है। इसकी जानकारी खुद app devoper ने दी है। डेवलपर का कहना है कि Covid-19 (coronavirus) महामारी के चलते दुनियाभर में भारी बदलाव हुए और इसी दौरान, लाइव स्ट्रीमिंग प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया गया।
इसी के चलते मीमी लाइव (MeMe Live app) भी youth को पसंद आया। हाल में इस live streaming प्लेटफार्म ने 500 से अधिक एजेंसियों तथा 7,000 से ज्यादा ब्रॉडकास्टर्स के साथ भागीदारी की थी, जिनमें सेलीब्रिटीज़ भी शामिल हैं।
क्या आपने ये लेख पढ़ा:- computer me screenshot kaise le windows 7,8 and 10
MeMe Live app भारत में वाजिब तरीके से मुनाफे के वितरण, मंथली सेटलमेंट और promotion system पर काम करता है। साथ ही, live streaming industry में यह सालाना bonus भी देता है, जो सभी के लिए फायदे का सौदा साबित होते हैं।

meme live app की शुरुआत 2016 में हुई थी। इसका मकसद दर्शकों को लाइव ब्रॉडकास्टिंग का आनंद दिलाने के साथ-साथ live sessions के जरिए लोगों के साथ जुड़ने का मौका देना है। यह plateformलोगों को मोबाइल ब्रॉडकस्टिंग ऐप के जरिए परफॉर्मेंस और ब्रॉडकास्ट आदि की live streaming करने का विकल्प देता है।
क्या आपने ये लेख पढ़ा:- Whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye
भारत में launch के बाद से ही MeMe Live app को iOS तथा Android oprating system पर उपलब्ध कराया गया। बाद में इसे japan के live streaming प्लेटफार्म 17LIVE Group ने अधिग्रहित किया।
MeMe live apk news in hindi
MeMe Live real live streaming प्लेटफॉर्म है, जो नए दोस्त बनाने और talent को सबके सामने लाने का जरिया है। इसके जरिए आप अपने जीवन के खास पलों की live streaming कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ live talk और video chate भी कर सकते हैं।
इसके जरिए लाखों प्रतिभावान ब्रॉडकास्टर अपने talent and skills को सबसे सामने रख सकते हैं। यह free live video chat , मल्टी-कॉल चैट रूम्स जैसे फीचर्स से लैस आता है और साथ ही आपको अपना खुद का रेडियो चैनल पेश करने में भी मदद करता है।
latest tech news, smartphone और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए वापस visit करें।
हमारे ये लेख भी पढ़े
Final words
इस पोस्ट में हमने आपको MeMe Live app के बारें में जान/कारी देने की कोशिश ही है, यदि आपकी इस पोस्ट से जुडी queries है, तो कमेंट सेक्शन में बताओ। हमारी हमेशा कोशिश रहती है, कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
इस पोस्ट को अपने social media पर share करें।