mca full form:- MCA course क्या है , mca ki full form क्या होती है? job placements and scope of MCA course. mca eligibility and subjects. mca full form Hindi & English.
दोस्तो आपको MCA का फुल फॉर्म पता नहीं है,और आप इसकी फुल फॉर्म जानना चाहते है, तो आप सही जगह पर आये है, हम आपको MCA course की पूरी जानकारी देंगे।
mca full form in Hindi & English
एमसीए का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन है।
In english:- master of computer application

mca course details (mca ka full form)
एमसीए कोर्स से आप एक software इंजिनीअर बनते है। और IT company में काम करके बहुत पैसा कमा सकते है।
आइये अब हम आपको mca course के बारें में बताते है, इससे पहले जानते है, कि mca क्या होता है।
what is mca course (एमसीए क्या है ?)
MCA (Master of Computer Application ) postgraduate degree course है, जिसमे computer और computer से जुडी सब्जेक्ट्स को पढ़ाया जाता है। .
एमसीए करने के लिए आपको सबसे पहले बीसीए यानी कि बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स करना होता है, एमसीए कोर्स 3 साल का होता है। जिसको करने के बाद में आप आईटी फील्ड / सॉफ्टवेयर फील्ड ( Software field ) में काम कर सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी पा सकते हैं |
एमसीए कोर्स करने के बाद आप किसी भी कंपनी का एप्लीकेशन बना सकते हैं या कंप्यूटर, मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं और online earning भी कर सकते हैं।
एमसीए कोर्स टाइम
एमसीए कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं, एमसीए के पहले सेमेस्टर में आपको आमतौर पर साधारण विषय पढ़ाए जाते हैं। MCA के second semester से lekar 6 semester तक आपको complete deep जानकारी दी जाती है। और एमसीए ( Master of computer Application ) के अंतिम सेमेस्टर में आपको प्रोजेक्ट सबमिट करना होता है।
प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए स्टूडेंट अलग-अलग प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C,C++ जावा ,PHP, Mysql का उपयोग करते हैं | और Advance JAVA का भी उपयोग करते हैं।
एमसीए course के बारे में अधिक जानने के लिए हमारी ये पोस्ट पढ़े:-
MCA course fees (mca full form hindi)
यदि आप सरकारी कॉलेजों में अपना एडमिशन करवाते हैं ,तो आपको अनुमानित शुल्क के 30,000 से 40,000 1 वर्ष का चुकाना पड़ सकता है |
यदि आप MCA किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है,तो आपको 1 वर्ष की 50,000 से 70,000फीस देनी होगी ।
ये भी पढ़े:- BCA full form | BCA course fees, subjects, job placements
eligibility for mca
- ग्रेजुएशन पूरी करें,BCA, BSC, B.COM आदि से
- एमसीए के लिए बीसीए का कोर्स जरूर करें
- ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए कुछ कॉलेज में 55% से भी ज्यादा मांगा जाता है |
- कुछ कॉलेज ऐसे भी है, जो आपको 12वीं के बाद एडमिशन लेते हैं पर PCM सब्जेक्ट होना चाहिए |
- एमसीए में प्रवेश के लिए सरकारी संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण आवश्यक है |
Best mca colleges to take addmision
हम आपको भारत के बेस्ट mca colleges के बारे में बता रहे है :-
- Birla Institute of Technology
- Christ University Bangalore
- डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी
- Motilal Nehru National Institute of Technology Ahmedabad
- National Institute of Technology Karnataka
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
MCA में कितने semester होते है ?
एमसीए कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं, एमसीए के पहले सेमेस्टर में आपको आमतौर पर साधारण विषय पढ़ाए जाते हैं | MCA के second semester से lekar 6 semester तक आपको complete deep जानकारी दी जाती है। और एमसीए ( Master of computer Application ) के अंतिम सेमेस्टर में आपको प्रोजेक्ट सबमिट करना होता है।
MCA course की fees कितनी होती है ?
यदि आप MCA किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है,तो आपको 1 वर्ष की 50,000 से 70,000फीस देनी होगी ।
एमसीए की फुल फॉर्म क्या है ?
एमसीए की फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन है।
हमारे ये आर्टिकल जरूर पढ़े
- ram full form in computer | रैम का फुल फॉर्म
- computer me whatsapp kaise chalaye ?
- Whatsapp se paise kaise kamaye amazing ways
- Computer में photo video hide कैसे करें
- लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के कारगर उपाए
- MPL full form kya hai
Conclusion ( आपने क्या सीखा )
दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारा यह आर्टिकल (mca full form:- एमसीए की फुल फॉर्म क्या है ? ) जरूर पसंद आया होगा। हम हमेशा कोशिश करते हैं, कि आपको सही और सटीक information मिले।
यदि आपकी हमारा ये लेख mca full form | mca course details, fees, eligibility, collages से संबंधित कोई भी सवाल या क्वेरीज है, तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं।
यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी, हो तो हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें, जिससे कि ये लेख उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है.