laptop me software kaise install karen:-आज सीखेंगे, कि computer या laptop me software kaise install karen. कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने का तरीका। how to installs software in window 10. सॉफ्टवेयर डाउनलोड इन लैपटॉप।
दि आपने एक नए computer user है, तो आपके लिए हमारी ये पोस्ट बहुत काम की होने वाली है। आपने ने एक नया लैपटॉप/computer ख़रीदा है, और एक bigginer है, तो हम आपको कंप्यूटर के बेसिक्स सिखने ने आपकी मदद करेंगे।
यदि आप अपने laptop में नए app install करना चाहते है,लेकिन आप computer में software download और install करना नहीं जानते है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, हम आपको इस पोस्ट में एक एक स्टेप में आपको बताएँगे, कि how to install app in laptop (computer)in Hindi | लैपटॉप में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करे ?, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना।

यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे, तो आपको internet पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि कंप्यूटर या laptop me software kaise install karen?
Table of Contents
laptop me software kaise install karen (how to install software in a computer)
दोस्तों laptop में app install करने के 2 तरीके बहुत famus / पॉपुलर है।
- via window store
- via downloaded .exe file
window store से लैपटॉप में सॉफ्टवेयर कैसे install करें
friends आपको इस तरीके से laptop में app install करने के लिए कुछ सिंपल स्टेप्स को follow करना है:-
- अपने laptop में window store app को open करें।
- आपके सामने window store का home page open होगा।
- यंहा bahut सारी category देखने को मिलेगी जैसे कि ,games, apps,books,movies.
- आपको app वाली category select करनी है।
- अब आप us app को find करे, जिसे आप install करना चाहते है। example=> VLC player.
- उस app पर click करे। आपको install का option show होगा। उस पर click करे।
- जैसे ही आप app install पर click करेंगे , तो आपके लैपटॉप में app install होने लग जायेगा।
- window store में app install करने का method google play store app की तरह ही है।
ये भी पढ़े:- Google Gmail background theme कैसे बदले
.exe se software kaise install karen
friends आपको .exe methods में software install करने के लिए इंटरनेट से .exe file download कर लेना है। .
अपने laptop में .exe file install करने के लिए ये video tutorial पूरा देखे। इसमें हमने आपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के एक एक स्टेप्स डिटेल में बताये है।
हमारे ये आर्टिकल भी पढ़े
- mi security application क्या है और कैसे use करे ?
- Computer में फोटो, files permanently delete कैसे करें?
- Samsung galaxy j2 notification bar की थीम कैसे बदले ?
- whatsapp chat wallpaper कैसे चेंज करे
आज आपने क्या सीखा?
friends मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारी इस पोस्ट (laptop me software kaise install karen | लैपटॉप में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करे?) से कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने से जुडी पूरी जानकारी मिल गयी होगी, और आपको ये भी पता चल गया होगा, की हम लैपटॉप में आसानी से सॉफ्टवेयर कैसे इन्स्टाल करे सकते है।
यदि आपकी हमारी इस पोस्ट (laptop me software kaise install karen) से जुडी कोई भी क्वेरी, या सवाल है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है, हम आपक क्वेरीज को solve करने की कोशिश करेंगे। आप इस पोस्ट से सम्बंधित अपना सुझाव भी हमें बता सकते है.
यदि आपको ये पोस्ट उपयोगी लगी, हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये।
Search Queries…
- how to install computer software
- computer me software install kaise kare
- विंडोज 10 में सॉफ्टवेयर कैसे इंस्टॉल करते |
- computer me software kaise install kare
- how to install software in computer
- how to install computer software
- computer me software kaise install kare
- how to install play store on laptop
- How to install software in windows 10 in hindi