how to take screenshot in pc in hindi , ऐसे लें डेस्कटॉप में स्क्रीनशॉट

how to take screenshot in pc in hindi:- इस लेख में बताया है, कि अपने डेस्कटॉक कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले। computer me screenshot kaise le. screenshot on windows.

आप कंप्यूटर/लैपटॉप पर काम कर रहे हैं और अचानक ही किसी विंडो या बैकग्राउंड आइटम की तस्वीर/स्क्रीनशॉट लेनी की जरूरत पड़ जाए। अब आप क्या करेंगे? कुछ लोग तो ऐसे वक्त पर अपना कैमरा या मोबाइल ढूंढना शुरू कर देते हैं, जो बेहद ही हास्यास्पद है। इसलिए जरूरी है कि आप स्क्रीनशॉट लेने के बारे में जानें। 

how to take screenshot in pc  
 computer me screenshot lkaise lete hai
how to take screenshot in pc computer me screenshot lkaise lete hai

how to take screenshot in pc in hindi (कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले ?)

दोस्तों यदि आप भी कंप्यूटर की दुनिया में नए है, और आपको कंप्यूटर के बारें में ज्यादा जानाकरी नहीं है, तो हम आपको इस website / blog में कंप्यूटर के बारें में सीखाते है, आप हमारी computer category की मदद से कंप्यूटर सीख सकते है।

दोस्तों अक्सर हमें अपने कंप्यूटर में किसी भी समय स्क्रीनशॉट लेना पड़ जाता है, तो बहुत से लोग तो अपने मोबाइल से फोटो लेने लगते है, लेकिन mobile से computer screen की ली हुई फोटो कभी भी क्लियर नहीं आती है, इसलिए हमें computer में screenshot लेना ही बेहतर उपाए लगता है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे है, जिनको अपने कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना नहीं आता है।

यदि आपको भी कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना नहीं आता है, तो इस लेख में हम आपको simple steps की मदद से आपको कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना सिखाएंगे। how to take screenshot in pc

यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ेंगे, तो आपको फिर कभी इंटरनेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले/ how to take screenshot in pc in hindi. तो चलिए शुरू करते है।

Microsoft Windows में Screenshot लेने का तरीका

1. सबसे पहले कीबोर्ड पर बने Print Screen या PrntScr बटन को दबाएं।

2. फिर एमएस पेंट (MS Paint) ऐप खोलें और ctrl+V दबाएं।

अगर आप अपने स्क्रीनशॉट पर ज्यादा commands चाहते हैं, तो हमारा सुझाव होगा कि आप इरफानव्यू (IrfanView) डाउनलोड करें। इसे install करने के बाद नीचे दिए गए सुझावों को अमल में लाकर screenshot capture  करें।

ये भी पढ़े:-best laptop under 25000 |25,000 रुपये से कम में मिलने वाले ये हैं बेस्ट लैपटॉप

1. सबसे पहले C दबाएं, फिर अपनी चाहत के अनुसार स्क्रीनशॉट का टाइप चुनें। आप full screen capture या मल्टीमॉनीटर सेटअप में से किसी खास मॉनीटर या सामने वाले (फोरग्राउंड) विंडो या फिर सक्रीन के किसी ख़ास हिस्से के बीच चुन सकते हैं। अगर आप किसी पेज़ या image के ख़ास हिस्से का screenshot चाहते हैं तो आपको पांचवां विकल्प (Custom rectangle/region capture) चुनना चाहिए।

2. पहले क्लिक करें, फिर अपने माउस को मूव करके उस हिस्से को सेलेक्ट करें जिसका स्क्रीनशॉट चाहिए। स्क्रीनशॉट को सेव करने के लिए फिर क्लिक करें या इस एक्शन को कैंसिल करने के लिए Esc दबाएं।

screenshot in computer
screenshot capture setup

windows computer में स्क्रीनशॉट लेने में ये वीडियो आपकी मदद करेगी 

how to take screenshot in pc

ये भी पढ़े:-google chrome browser theme कैसे change करे?

Mac में Screenshot लेने का तरीका

1. अगर आप पूरे स्क्रीन एरिया का स्क्रीनशॉट चाहते हैं, तो cmd + shift + 3 दबाएं।

2. अगर आप स्क्रीन के किसी खास हिस्से का स्क्रीनशॉट चाहते हैं, तो cmd + shift + 4 दबाएं। इसके बाद क्लिक करके कर्सर को ड्रेग करें, ताकि आप जिस हिस्से का इमेज चाहते हैं उसे चुना जा सके। स्क्रीनशॉट को डेस्कटॉप पर सेव करने के लिए एक बार फिर से क्लिक करें।

ब्राउज़र एडऑन / browser add on

बहुत कम webpages आपके ब्राउज़र विंडो में फिट बैठते हैं। वेबपेज के पूरे कंटेंट को व्यू करने के लिए आपको अक्सर स्क्रॉल डाउन करना पड़ता है। कभी-कभार ऐसा भी होता है कि आप किसी रोचक वेबपेज पर हों और उसका स्क्रीनशॉट भी चाहिए। ऐसे में ऊपर दिए गए तरीके पूरी तरह कारगर साबित नहीं होंगे, क्योंकि आप उस हिस्से का ही स्क्रीनशॉट ले पाएंगे जो ब्राउज़र विंडो में दिख रहा है।

पूरे वेबपेज का screenshot capture करने के लिए आप क्रोम (Chrome) एक्सटेंशन Awesome Screenshot का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फायरफॉक्स (Firefox), ओपेरा (Opera) और सफारी (Safari) पर भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़े:- Computer में chrome browser history कैसे डिलीट करे

1. जब आप इस extension को इंस्टॉल कर लें, तो browser में दायीं तरफ बने camera icon पर क्लिक करें।

2. फिर “Capture entire page” सेलेक्ट करें (या ctrl + shift + E दबाएं)।

3. यह एक्सटेंशन सेव किए हुए screenshot को नए टैब में खोल देगा। यहां पर आप screenshot को edit कर सकते हैं, जैसे कि crop करना, text add करना या फिर पेज के किसी अहम हिस्से को हाइलाइट करना। ये सब एड्रेस बार के नीचे बने टूल्स के जरिए संभव होगा।

how to take screenshots in mac
how to take screenshots in mac

4. editing पूरी हो जाने के बाद “Done” बटन को दबाएं, जो टूल्स की दायीं तरफ दिख रहा होगा। अब screenshot save करने के दौरान पेज की दायीं तरफ़ कई ऑप्शन देख पाएंगे (जैसे कि लोकल सेव या Google Drive)। अपनी इच्छा अनुसार विकल्प चुनें और फिर आपका स्क्रीनशॉट तैयार है।

mac में स्क्रीनशॉट लेने में ये वीडियो आपकी मदद करेगी। 

how to take screenshot in mac

हमारे ये लेख भी पढ़े:-

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हमें उम्मीद है, कि हमारी इस लेख से आपकी computer me screenshot kaise le(how to take screenshot in pc in hindi) वाली सारी क्वेरीज solve हो गयी होगी। हम हमेशा कोशिश ,कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।

यदि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ा है, आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि how to take screenshot in pc in hindi ? आपकी इस लेख से जुडी कोई भी query, सवाल या सुझाव है,तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब कोशिश करेंगे।

आपको हमारा ये लेख हेल्पफुल लगा है,तो इस दोस्तों के साथ में सभी Social media पर शेयर करे, जिससे कि उन्हें भी पता चले कि how to take screenshot in pc in hindi.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

chai shayari | चाय पर शायरी जो आपकी सुबह को यादगार बना दे good morning quotes in hindi with images 2022 for whatsapp good morning shayari | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में good morning status in hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में good morning image status | गुड मॉर्निंग इमेजेज | gud morning love good morning message in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में Flirty Good Morning Texts For Her | good morning sweetheart good morning message for gf in English good morning message for gf in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज good morning images status
%d bloggers like this: