how to grow youtube channel in Hindi like t-series | यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे!

how to grow youtube channel in Hindi like t-series:- इस लेख में बताया है, कि यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें ?apne youtube channel grow kaise kar skte hai. youtube guide in Hindi. अपने youtube channel पे 1000 subscribers and 4k watch time कैसे लाये।

how to grow youtuebe channel in hindi
how to grow youtuebe channel in hindi

friends यदि आप भी एक youtube creator है, तो ये लेख आपके लिए बहुत ही help full होने वाली है। यदि आप अपने youtube channel को grow करना चाहते है, तो इस लेख /आर्टिकल को पूरा पढ़ना।

दोस्तों एक youtube channel create करना तो बहुत ही आसान है, लेकिन उस channel को grow करना बहुत ही मुश्किल है. इस लेख की मदद से हम,आपको बताएँगे, कि आप अपने youtube चैनल पर 1000 subscribers and 4k watch time कैसे पूरा कर सकते है ?

Table of Contents

1000 subscriber and 4k watch time kyon jaruri hai ?

दोस्तों youtube से paise कमाने के लिए आपके youtube channel पर 1 साल में 1000 subscribers and 4k hours का watch time होना जरुरी है।

youtube में partner program के लिए 1000 subscribers and 4k hours का watch time एक base है, जिसे आपको 1 year में पूरा करना होता है। ये youtube partner program के लिए लिए आपके चैनल की egebility है।

how to grow youtube channel in Hindi like t-series | यूट्यूब चैनल ग्रो करे!

यदि आपने एक नया youtube channel क्रिएट किया है, तो आपके लिए सबसे बड़ी परेशानी है कि आप अपने youtube channel पर subscribers कैसे लाएं और उन को increase कैसे करें।

बहुत सारे new creators अपने यूट्यूब चैनल के subscriber बढ़ाने के लिए websites को यूज करते है, लेकिन यह स्पैम क्रिएट करता है। मैं आपको सिंपल टिप्स and 1 advanced trick बताऊंगा जिस से आप अपने channel को grow कर सकते है।

ये लेख भी पढ़े: top money earning apps in india | पैसे कमाने वाले बेस्ट एप्प

high-quality video banaye

अपने वीडियो का कंटेंट अच्छी तरह से बनाये। उस में high quality resolution से वीडियो बनाए जिससे कि वह अधिक से अधिक लोगों द्वारा देखा जाए।

आपके वीडियो में audio and video (visual ) का combination सही से होना चाहिए। यदि आपकी वीडियो का audio अच्छा नहीं होगा, तो आपके viewer को आपकी voice को सुनने में problem होगी।

social media par share karen

अपनी youtube video को अधिक से अधिक social media accounts पर share करे। facebook को यूज कर सकते हैं।

जब आप अपनी वीडियो को अपने friends के साथ share करते हैं, तो उन्हें कहे कि वह आपकी youtube वीडियो को कम से कम 2 मिनट तक है देखें , जिससे कि यूट्यूब का algorithm आपकी वीडियो पर अच्छा watch टाइम आने से उसे रिकमेंडेशन में भेजता है।

वे आपकी वीडियो को चलाकर बंद नहीं करे।

ये लेख भी पढ़े:how to hide youtube subscriber in hindi | यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे छुपाये?

video ki short clip banaye

आप अपनी वीडियो को लोगों को सेंड करने से पहले आपकी वीडियो का एक छोटा part crop करो और उस वीडियो के part को अपने social media अकाउंट पर शेयर करें।

आप का वीडियो का जो क्लिप अधिक से अधिक देखा जा रहा है और शेयर किया जा रहा है, तो आप अपने पूरे youtube वीडियो का link वहां पर शेयर कर सकते हैं, जिससे कि आपकी वीडियो के views होने लगेंगे और आपके susbscribers भी बढ़ जाएंगे।

आप अपनी वीडियो के 30 second के trailer के नीचे अपनी youtube video का link दे सकते है। जिससे कि जिसको आपकी video आये, वो आपकी वीडियो के लिंक के द्वारा YouTube जाकर direct देख सकते है । ऐसा करने से आपकी यूट्यूब चैनल पर watch time इनक्रीस होगा।

video ki script likhe

आप अपनी YouTube video बनाने से पहले उसकी पूरी script लिख ले, जिससे की आप वीडियो बनाये तो आप कुछ स्टेप्स मिस ना कर पाए। script लिखने से आपका confidence level बढ़ जाता है।

HD thumbnail banaye

आप अपनी youtube video बनाए से पहले वीडियो के लिए एक HD thumbnail बनाये। जिसकी size 1280*720 होनी चाहिए। आप hd thumbnail हमेशा youtube thumbnail guideline को ध्यान में रख कर बनाये।

आप अपने youtube video में thumbnail लगाने lagane/change करने के लिए ये पोस्ट पढ़े;-=> how to add custom thumbnail in youtube video.

consistency maintain karen

आप डिसाइड करें कि आप को 1 सप्ताह में कितनी videos अपलोड करनी है और उसी क्वांटिटी में आप वीडियो अपलोड करते जाएं।

Note:- यूट्यूब से जुडी छोटी से छोटी जानकारी जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर लीजिए, जिससे कि आपको हमारी वेबसाइट पर पब्लिश होने वाले आर्टिकल सबसे पहले मिल जाए।

आप जब भी youtube पर video बनाये तो ध्यान दे कि trending topic पर वीडियो क्रिएट करे। यदि आप trending topic पर video बनाते है, तो आपकी वीडियो के youtube search में आने के ज्यादा chance हो जाते है।

अपने youtube channel को grow करने के लिए ये वीडियो देखे।

how to increase youtube channel subscribers

youtube channel grow करने की ट्रिक

इस trick को use कर के आप अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज ला सकते है। नीचे बताई गयी बातो फॉलो करे और व्यूज बढ़ाओ।

यूट्यूब वीडियो को सर्च रैंकिंग में कैसे लाएं (How to get video in search ranking)

आपको अपने youtube video को सर्च रैंकिंग में लाने के लिए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

  • आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर लेना है।

  • डाउनलोड करने के बाद में इस एप्लीकेशन को instrall करें।

Note:- आपको बता दें कि इस application की मदद से आप पॉपुलर youtube वीडियो tags को देख सकते हैं और अपनी वीडियो में यूज कर सकते हैं।

  • अपने mobile में youtube app को open करे।

increase youtube subscriber
increase youtube subscriber

  • search बार में अपने video के topic को search करे।
  • आपके सामने बहुत सारे viral videos की लिस्ट आ जाएगी।
  • किसी एक वीडियो के right side में दिखाई दे रहे 3dots पर click करें। आपके सामने एक popup window open होगी , जिसमे आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

youtube channel grow kaise karen
youtube channel grow kaise karen

  • आपको share option पर touch करना है और वीडियो के लिंक को copy कर लेना है।

ये पोस्ट भी पढ़े:YouTube premiere kya hai यूट्यूब प्रीमियर से वीडियो वायरल करो !

youtube video share
copy video link

  • अब आपने मोबाइल में Download किये गए app को ओपन करे।

youtube tag copy
youtube tag copy

  • आपके मोबाइल में app को ओपन होने के बाद में आपको कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा।
  • आपको get tags from copied URL पर touch करना है।

youtube tag copy paste
youtube tag copy paste

  • एक new page open होगा, जिसमे आपको copy किये गए वीडियो के URL को paste करना है।

ये लेख भी पढ़े:- article 13 in youtube for copyright

youtube tag copy paste
youtube tag copy paste

  • जब आप link डाल के check पर touch करेंगे, सामने best tags की list आ जाएगी।
  • आप सभी tags को copy करके अपने वीडियो के tag सेक्शन में paste कर दे।

  • ऐसा करने से आपकी वीडियो उस popular video के recommendation में आने लग जाएगी और search result में भी आने लगेगी।

youtube video seo कैसे करे

आपको अपनी youtube video को youtube search में लाने के लिए youtube video का seo करना होगा। जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करे, तो केवल video upload करने से आपकी वीडियो वायरल नहीं होगी। आपको अपने वीडियो को सर्च में लाने के लिए वीडियो का search engine optimization करना होगा।

यूट्यूब वीडियो के seo में वीडियो की thumbnail,टाइटल ,description और tags बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। आप कोशिश करे,कि अपने वीडियो का title इम्प्रेसिव लिखे, जिस को देख कर यूजर आपके वीडियो को ओपन करें।

वीडियो के description में भी keywords को यूज़ करे,और अपने दूसरे वीडियोस का लिंक भी डाले। डिस्क्रिप्शन में आप tags नहीं डाले। टैग्स वीडियो की ranking में आपको बहुत हेल्प करते है. अपने वीडियो में topic के relevent tags ही डाले।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए auto सब्सक्राइबर यूज़ करना सही है ?

ज़ी नहीं, जब आप auto सब्सक्राइबर यूज़ करते है, तो यूट्यूब bot आपके चैनल को spam में डाल सकता है। इससे आपका यूट्यूब चैनल भी डिलीट हो सकता है।

क्या दूसरे के वीडियो के टैग्स को कॉपी कर सकते हैं ?

ज़ी हां, आप दूसरे के वीडियो के टैग्स को कॉपी कर सकते हैं

क्या दूसरे के वीडियो के टैग कॉपी करने से कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकती है ?

ज़ी नहीं, इससे आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब की क्या शर्त है ?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 hours का वाच टाइम कम्पलीट करना होगा।

यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाए ?

आपको अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए सिंपल बातो का ध्यान रखना होगा:-

1. high quality video banaye
2. apni video ko social media par share kare
3. video ki short clips banaye
4. video ki script likhe
5. hd thumbnail banaye
6. daily video daale
7. trending topics par video banaye

क्या tag youtube app सिक्योर है ?

ज़ी हां, ये app पूरी तरह से सिक्योर है, इससे आपके चैनल पर कोई side effect नहीं पड़ेगा।

tag youtube app को कँहा से इनस्टॉल कर सकते है ?

tag youtube app को आप google play store app से इनस्टॉल कर सकते है।

यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब सर्च में कैसे लाये ?

अपनी यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब सर्च में लाने के लिए आपको अपने वीडियो में कीवर्ड्स का उसे करना होगा और अपने वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग सभी जगह पर कीवर्ड्स का यूज़ करना है। ऐसा करने से आपकी वीडियो के यूट्यूब सर्च में आने के ज्यादा चांस बन जाते है।

हमारे ये उपयोगी लेख जरूर पढ़े:-

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी इस पोस्ट ( how to grow youtube channel in Hindi like t-series ) से ये पता चल गया होगा,कि youtube channel grow कैसे करे ? इस पोस्ट में हमने आपको बहुत ही उपयोगी टिप्स शेयर की है।

यदि आपकी how to grow youtube channel से जुडी query (सवाल ) है,तो आप कमेंट में पूछ सकते है। हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

आपको हमारी ये पोस्ट उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में social media पर शेयर करे, जिससे कि और ज्यादा लोगो को इस पोस्ट से फायदा हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

chai shayari | चाय पर शायरी जो आपकी सुबह को यादगार बना दे good morning quotes in hindi with images 2022 for whatsapp good morning shayari | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में good morning status in hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में good morning image status | गुड मॉर्निंग इमेजेज | gud morning love good morning message in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में Flirty Good Morning Texts For Her | good morning sweetheart good morning message for gf in English good morning message for gf in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज good morning images status
%d bloggers like this: