youtube dark mode:- इस पोस्ट में मैंने बताया है, कि how to enable dark mode on youtube in android. youtube black mode आपको बेहतर व्यू देता है। यूट्यूब डार्क मोड in mobiles.
दोस्तों आप में से बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे, जो youtube न तो use करते है न ही इसके बारे में नहीं सुना हो। यदि आप भी अपने मोबाइल में यूट्यूब में dark mode को लगाना चाहते है, तो आप सही जगह पर आये है।
यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे, तो आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि यूट्यूब में डार्क मोड को कैसे लगाए /How to enable youtube dark mode.

youtube dark mode kaise enable karen ( यूट्यूब में डार्क मोड कैसे इनेबल करे )
हाल ही में youtube ने अपने platform को improve करने के लिए नए नए features जोड़े है। उन्ही features में से एक है – youtube dark theme. youtube ने dark theme को मोबाइल app and browser दोनों के लिए design किया है।
यदि आप भी एक यूट्यूब यूजर है, तो हमारी आज कि ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने ,वाली है। यदि आपको नहीं पता कि youtube dark mode kaise enable karen तो हम आज आपको स्टेप by स्टेप बतायेंगे और आपकी क्वेरी को solve करने की कोशिश करेंगे।
Apko dark mode ya dark theme ko enable karne ke kuch steps follow krne honge:-
youtube Dark theme for mobile app:-
आपने android मोबाइल में यूट्यूब में डार्क मोड को एनेबल करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है :-
स्टेप 1. सबसे पहले आपने मोबाइल में यूट्यूब एप्प को अपडेट कर ले।
स्टेप 2. अब आपको अपने यूट्यूब app में अपनी profile पर touch करना है। टच करने पे की डिटेल आ जायेगी।
स्टेप 3. अब आपको settings पे touch करना है। टच करने पर youtube settings open हो जायेगी।

स्टेप 4. last में about section में जाकर आप यूट्यूब version check करे। आपके पास में यूट्यूब का 14.05.56वाला version होना चाहिए। यदि आपके पास में 14.05.45 version नहीं है, तो google play store app में जाकर यूट्यूब app को अपडेट कर ले।
स्टेप 5. अब आपको एक स्टेप बेक जाना हैं, और बैक आने पर आपको सबसे ऊपर general का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टच करे।
स्टेप 6. touch करने के बाद में एक नयी window खुल जाएगी।
ये भी पढ़े:- youtube subscriber kaise badhaye

स्टेप 7. आपको second number पर डार्क थीम दिखाई देगी, उसे ऑन कर दे। डार्क थीम को ऑन करने के बाद में आपको कुछ इस तरह से आपके मोबाइल में youtube का होमपेज दिखाई देगा, जैसा आपको नीचे इमेज में दिखाई दे रहा है।
youtube dark mode enable karne ke liye ye video dekhe
PC main Dark theme kaise enable karen:-
Step 1. सबसे पहले आपका कंप्यूटर internet connection से जुड़ा होना चाहिए।
Step 2. अब आप आपने PC में chrome browser को open कर ले। ओपन होने पर chrome browser का होमपेज खुल जायेगा।
Step 3. यूट्यूब open करे और अपने channel में login कर ले।

Step 4. अपने चैनल के आइकॉन पे क्लिक करे। क्लिक करने पर आपके सामने एक नयी tab खुल जायेगी। इसमें आपको 6th number पर Dark theme दिखाई देगा।

Step 5. Dark theme पर click करने पर एक नयी विंडो खुल जाएगी।

Step 6. अब dark theme को enable कर दे। आपके कंप्यूटर में youtube में dark theme enable हो जायेगी और आपको new look देखने को मिल जायेगा

हमारे ये आर्टिकल भी पढ़े
यूट्यूब डार्क मोड इनेबल करने के फायदे
दोस्तों अपने मोबाइल या कंप्यूटर में youtube dark mode इनेबल करने के बहुत सारे फायदे है, जो इस प्रकार से है:-
- इससे आपकी आखों पर दबाव नहीं पड़ता है।
- कम रौशनी में आपको इमेजेज एंड ग्राफ़िक्स साफ दिखाई देते है।
- रात में डार्क मोड में यूट्यूब यूज़ करते टाइम आपको बेहतरीन viewing expriance मिलता है।
- इससे आपकी आखों को कम नुकसान होता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
youtube dark mode का सबसे बड़ा फायदा क्या है ?
इससे आपकी आखों को कम नुकसान होता है।
यूट्यूब में डार्क मोड का फीचर कब आया ?
2019 में
क्या यूट्यूब डार्क मोड का फीचर सिर्फ मोबाइल में ही काम करता है ?
ज़ी नहीं, डार्क मोड का फीचर यूट्यूब aap desktop वर्शन दोनों के लिए काम करता है।
हमारे ये लेख भी पढ़े
- youtube channel पर वीडियो कैसे अपलोड करे
- YouTube thumbnail Community Guidelines in Hindi
- YouTube premiere kya hai
आज आपने क्या सीखा?
friends इस पोस्ट में आपने सीखा की how to enable dark mode on youtube. मुझे उम्मीद है,की आपकी यूट्यूब डार्क मोड (youtube dark mode ) से लेकर सारी क्वेरीज़ solve हो गयी होगी। हम हमेशा कोशिश करते है,कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
यदि आपकी हमारी पोस्ट How to enable youtube dark mode in android | यूट्यूब में डार्क मोड कैसे इनेबल करें से संबंधित कोई भी सवाल या क्वेरीज है, तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं। हम जल्दी कमेंट के रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।
यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें। जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।