how to change photo background in hindi | फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले?
how to change photo background in hindi:- इस पोस्ट में हमने बताया है,कि ” किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले ?how to remove photo background“। अपनी फोटो का बैकग्राउंड कैसे change करें।
दोस्तों आज के टाइम smartphone में 64 megapixel तक के camere आने लगे है. ऐसे में यदि आपको photography का शौक है,तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत जरुरी है।

Table of Contents
how to change photo background (फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले ?)
आप भी अपनी photo को edit करना पसंद करते है, तो आपको पता होगा, कि कई बार हमारी photo तो better आती है, लेकिन background बढ़िया नहीं आता है, तो पूरी image बेकार दिखती है।
ऐसे में हमारे पास एक option बचता है,कि photo का background change किया जाये। यदि आपको नहीं पता की photo background कैसे change करते है ,तो हमारी ये पोस्ट आपकी how to change photo background वाली समस्या को दूर कर देगी।

हम इस पोस्ट में आपके साथ में एक-एक स्टेप्स शेयर करेंगे। जिससे कि आप अपनी photo background बदल सके, तो चलिए शुरू करते है।
ये पोस्ट भी पढ़े:- मोबाइल में Youtube Desktop Mode में कैसे चलाये
photo ka background change karne ki websites
दोस्तों वैसे तो aapko Internet पर अपनी photo का background चेंज करने की बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी। लेकिन मैं आपको only 5 ही अच्छी website बताऊंगा। जिनसे आप अपने photo background remove या change कर सकते हैं:-
photo ka background chnage karne li websites:-
दोस्तों लास्ट वाली website बहुत ही कमाल की है। इस वेबसाइट का खुद का मोबाइल app भी है। हम इस वेबसाइट के app को यूज़ करेंगे।
how to remove photo background in mobile (मोबाइल में फोटो के बैकग्राउंड को कैसे रिमूव करे ?)
दोस्तों आपको अपने फोटो का बैकग्राउंड mobile में रिमूव करने के लिए hamare दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है:-
app download करे
- सबसे पहले हमारे द्वारा दिए गए download link से इस application को डाउनलोड कर ले।
- app को download करने के बाद install करे।
- background eresor ko open करे।
Step 2. load a photo पर टच करे
- आपको load a photo पर टच करना है।

- Left में 3 लाइन दिखाई देगी।उस पर टच करे।
ये पोस्ट भी पढ़े: –घर- ऑफिस में Jio Fiber Connection कैसे लगवाए

- नीचे लेफ्ट साइड में आपको गैलरी दिखाई देगी उस पर टच करें।
Step 3. select a photo from the gallery

- एक फोटो को select करें और उस पर touch करें, वह फोटो आपके background remover app में ओपन हो जाएगी।
- आपको photo ki alignment set करनी है और right click per touch करे।
- आपको यहां पर बहुत सारे option दिखाई देंगे।
Step 4. फोटो का बैकग्राउंड हटाए और चेंज करे
- Extract मैं आपको आप अपनी फोटो को क्रॉप कर सकते हैं।
- auto वाले ऑप्शन में आपको, ऑटो वाले ऑप्शन से आप एक कलर पर टच करेंगे, तो उस कलर से रिलेटेड सारा फोटो का background remove हो जाएगा।
- magic ऑप्शन में आप manually अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।
ये पोस्ट भी पढ़े:- youtube premiere क्या है इससे यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें

- Repair वाले option में आप अपने photo को सही (repaire) कर सकते है।
- Zoom वाले option में आप अपनी photo को zoom करके देख सकते है। आप उसका बड़ी आसानी से बैकग्राउंड remove कर सकते है।
- फोटो का background remove करने के बाद में आपको यहां पर right वाले निशान पर टच करना है।
Step 5. save photo

हमने जल्दी बाजी में background removes किया है. आप अच्छी तरह से अपनी फोटो का background remove कर सकते है।
- उसके बाद में सेव निशान पर टच करना है। आपकी photo save हो जाएगी।
अपनी फोटो का background remove करने के लिए ये वीडियो देखे !
bg remover app features
दोस्तों bg remover अप्प के बहुत सारे फीचर्स है जिनके बारे में जानते है :-
- इस app की साइज बहुत कम है।
- ये अप्प बहुत secure है।
- ये app बहुत फ़ास्ट काम करता है।
- इस app में फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के बाद फोटो को पङ्ग में सेव करने का ऑप्शन मिलता है।
- ये app यूजर friendly है।
- इस app में आपको extract, auto remove, manual background remove (magic option), repair and zoon in जैसे फीचर्स मिलते है।
PicsArt me photo ka background Kaise change करे?
अपने मोबाइल में picsart की मदद से अपनी फोटो का background बदलने के लिए हमारे द्वारा बताये गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे :-
PicsArt app open करे
- अपने मोबाइल में पिक्स आर्ट ऐप को ओपन करें.
- आपको प्लस वाले बटन पर टच करना है।

Step2. कोई भी बैकग्राउंड सेलेक्ट करे
- नीचे स्क्रॉल करें और बैकग्राउंड वाले ऑप्शन में जाएं
- See all par touch करे।
- कोई एक पसंदीदा बैकग्राउंड पर टच करें।

- आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी।

Step 3. अपनी photo add करे और बैकग्राउंड बदले
- Add a photo पर touch करे और अपने उस PNG file ko select करें, जिसे आपने background demo app में बनाया था।
- png photo को background par adjust करे।
- and photo ko save करे।
अब आपके फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो गया है .
हमारे ये लेख भी पढ़े
- Dilwale Old Movie Songs Lyrics
- WhatsApp dp par full photo kaise lagaye
- Rochak Tathya app क्या है ? पूरी जानकारी
- Facebook friend list कैसे छुपाये?
- mi security application क्या है और कैसे use करे ?
- whatsapp chat wallpaper कैसे चेंज करे
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि हमारे इस पोस्ट(how to change photo background) को पढ़कर आपकी अपनी photo का background change करने वाली सारी समस्या का समाधान हो गया होगा।
यदि पूरा पढ़ा है, तो आपको अब से आगे से इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले? (how to change photo background in hindi)
यदि आपका हमारी इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल। क्वेरी या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते है, हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
आपको हमारी ये पोस्ट (how to change photo background in hindi) उपयोगी लगो है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे , जिससे की उन्हें भी इस पोस्ट का फायदा मिल सके।