Google Gmail background theme:- इस पोस्ट में बताया है, कि google Gmail theme/ background कैसे change करे। how to change google Gmail theme in Hind. Google Gmail has HD wallpaper. google gamil background wallpaper कैसे चेंज करें।
how to change Gmail theme | how to customize google जीमेल. फॉर customizing Gmail theme First, you need to upload your chosen photo to Google Photos.gmail has many own themes.
दोस्तों यदि आप भी अपने google gmail account की theme या background change करके अपनी फोटो लगाना चाहते है, तो आज कि ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है , क्योंकी इस पोस्ट में हम आपको सिखाने वाले है, कि Google Gmail theme कैसे change करे ?

यदि आपको नहीं पता कि google gmail account की background theme कैसे बदलते है, तो ये पोस्ट आपके की मदद करेगी, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे, तो आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि google gmail background theme kaise change karte hai.
Table of Contents
how to change google Gmail theme (जीमेल का बैकग्राउंड कैसे बदले ?)
दोस्तों आप सभी जानते है, कि google gmail, गूगल की ही एक service है, जो आपके personal and professional काम के लिए use होती है। इसकी मदद से आप मैसेज भेज सकते है।
ये पोस्ट भी पढ़े:– how to change photo background in hindi
Why need background on google gmail (जीमेल बैकग्राउंड की हमें क्या जरूरत है ?)
दोस्तों जीमेल की theme change करने के बहुत से reasons होते है, लेकिन most reason अपने apne जीमेल account के डैशबोर्ड को interactive दिखाना होता है। आप अपने जीमेल अकाउंट का वॉलपेपर/theme क्यों चेंज करना चाहते है, हमें कमैंट्स सेक्शन में बताये।
जीमेल अकाउंट का बैकग्राउंड बदलने के लिए क्या क्या चाहिए
दोस्तों अपने जीमेल अकाउंट का बैकग्राउंड बदलने के लिए आपके पास में
- एक कंप्यूटर
- वेब ब्राउज़र
- इंटरनेट कनेक्शन और
- एक गूगल अकाउंट होना चाहिए
Google Gmail background theme कैसे बदले ?
google gmail background theme change करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए simple steps को फॉलो करना है। तो चलिए शुरू करते है !
search gmail on google
Step 1. आपको सबसे पहले अपने pc में chrome browser में गूगल पर जीमेल search करना है।

गूगल अकाउंट में लॉगिन करे
Step 2. Aapko Google gmail pe click करना है, और अपने google account से अपने जीमेल अकाउंट में login कर लेना हैं।
google gmail background theme change करने में ये हमारा ये वीडियो टुटोरिअल आपकी मदद करेगा।
Step 3. जब आप अपने गूगल जीमेल account में लॉगिन कर लेते है, तो आपके सामने गूगल जीमेल का डैशबोर्ड / होम पेज आ जायेगा, जिसमे आपको आपको आपको आयी हुयी mails दिखाई देगी।

ये पोस्ट भी पढ़े:- Mobile dialpad पर खुद का फोटो कैसे लगाए ?
सेटिंग्स पर क्लिक करे

Step 4. अब आपको right side में अपने google account फोटो के ठीक नीचे एक setting वाला icone दिखाई देगा। उस icone पर क्लिक करे।

Step 5. Click करने पर एक नयी window खुल जाएगी। अब आपको 4th number पर एक theme वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। जब आप क्लिक करते है, तो एक नयी window open हो जाएगी, जिसमे आपको बहुत सारी attractive और effective themes और background दिखाई देंगे।

How to change gmail background to own photo (जीमेल बैकग्राउंड में खुद की फोटो कैसे लगाये )
दोस्तों अब ही असली काम है, जो आपको अब तक किसी नहीं बताया होगा, और ना ही बातयेगा। चलिए शुरू करते है।
Step 6. दोस्तों आप को नीचे left साइड में एक my photos वाला ऑप्शन दिखाई देगा, जिस की मदद से आप अपने खुद की फोटोज को जीमेल के बैकग्राउंड के रूप में यूज़ कर सकते है।
ये पोस्ट भी पढ़े:- मोबाइल में youtube desktop mode में कैसे चलाये
Step 7. जब आप my photos पे क्लिक करते है, तो आपके सामने एक नयी window और एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। Featured, my photos [ इसमें आपकी google photos होती है ] and recently selected.

Step 8. आपको my photos यानि की google photos account से अपनी एक फोटो सेलेक्ट करनी है। फोटो को सेलेक्ट करने के बाद में आपको left side में select pe click करना है। जैसे ही आप क्लिक करते है, आपकी खुद की सेलेक्ट की हुयी फोटो जीमेल के बैकग्राउंड में सेट हो जाएगी।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
हमें अपने google gmail theme बदलने के लिए क्या क्या चाहिए ?
google gmail theme बदलने की लिए आपके पास में कुछ चीजी का होना जरुरी है :-
कंप्यूटर
इंटरनेट कनेक्शन
क्रोम ब्राउज़र
गूगल अकाउंट
अपने जीमेल अकाउंट का बैकग्राउंड क्यों बदले ?
जब आप जीमेल के डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड के साथ में काम करते है, तो ये देखने में अट्रैक्टिव नहीं लगता है, और हमारा काम करने में मन भी नहीं लगता है, अपने जीमेल के बैकग्रॉउंड को नया और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए जीमेल का बैकग्राउंड बदले।
क्या हम गूगल फोटोज को जीमेल के बैकग्राउंड में लगा सकते है ?
ज़ी हां, आप आसानी से अपनी गूगल फोटोज में किसी भी फोटो को जीमेल के बैकग्राउंड के रूप में लगा सकते है।
kya hum gmail ke background me khud ki photo lga skte hai?
zee haa, gmail ke background ke khud ki photo lga skte hai.
हमारे ये पोस्ट पढ़े
- ae dil hai mushkil full movie download
- vigo video में वीडियो कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए ?
- Computer में photo video hide कैसे करें
- समाचार पत्रों का महत्व हिंदी निबंध
आज आपने क्या सीखा ?
friend इस पोस्ट में हमने आपके साथ में पूरी प्रोसेस को एक एक स्टेप्स में बताया है, मुझे उम्मीद है, कि आपने इस पोस्ट को पूरा read किया होगा, यदि अप्पने पोस्ट को पूरा पढ़ा है, तो आपको आगे से इंटरनेट ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि Google Gmail background theme कैसे बदले?
यदि आपकी अभी भी हमारी इस पोस्ट (Google Gmail background theme कैसे बदले) से जुड़ा कोई भी सवाल, क्वेरी और कोई भी सुझाव है, तो आप कमेंट सेक्शन में हमें बता सकते है, हम जल्दी ही आपके कमैंट्स का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
आपको हामरी ये पोस्ट उपयोगी है, हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे। जिससे उन्हें भी पता चले कि Google Gmail background theme कैसे बदले?