facebook friend list:- इस पोस्ट में बताया है,कि facebook friend list कैसे छुपाये? how to hide Facebook friend list.Facebook Par Apne Friend List Ko Kaise Chupaye.
दोस्तों facebook बहुत ही पॉपुलर social media प्लेटफॉर्म है, जिसको लगभग सभी आज के युवा पुरुष व वृद्ध व्यक्ति भी यूज करते हैं, क्योंकि फेसबुक आपको दोस्त बनाने और अपने विचारो को अन्य लोगो तक पहुंचाने का एक माधयम प्रोवाइड करता है।
दोस्तों आपने बहुत सारे facebook users के अकाउंट में देखा होगा, कि उनके फ्रेंड आपको दिखाई देते हैं और बहुत सारे लोगों की फ्रेंड लिस्ट (friend list )आपको दिखाई नहीं देती है, क्योंकि बहुत सारे लोग अपने facebook friend list को hide कर देते है जिससे कि अन्य लोग उनकी फ्रेंड लिस्ट को नहीं देख पाए नहीं पाए और वह अपनी प्राइवेसी को भी बनाये रख सके।

दोस्तों आप भी अपनी facebook friend list को हाइड करना चाहते हैं और अपनी प्राइवेसी को छुपाए रखना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप सिंपल स्टेप्स की मदद से किस तरह से अपने फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को हाइड कर सकते हैं। facebook friend list kaise chupaye.
यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे, तो फिर आपको इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि facebook friend list kaise chupaye.
facebook freind list को हाईड करना बहुत ही आसान है,हम आपको mobile और computer दोनों में फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को hide करना बताएँगे | यदि आप न्यू यूजर हो,तो हमारा ये आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा। तो चलिए जानते है, facebook friend list को hide कैसे करते है
Table of Contents
Facebook kya hai
facebook एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर आप दोस्त बना सकते है और अपने दोस्तों के साथ में chatting कर सकते है। आप फेसबुक पर अपने विचार शेयर कर सकते है। facebook के जरिए आप पूरी दुनिया में दोस्त बना सकते है और उनके साथ में video call कर सकते है। फोटोज एंड वीडियोस शेयर कर सकते है।

फेसबुक फ्रेंड्स लिस्ट क्या होती है ?
दोस्तों आप जब भी फेसबुक पर दोस्त बनाते है, तो फ्रेंड्स की एक लिस्ट बन जाती है , जिसमे आपके सारे दोस्त होते है। उस लिस्ट को फ्रेंड लिस्ट कहते है।
facebook friend list छुपाने के लिए क्या-क्या चाहिए ?
दोस्तों फेसबुक पर अपनी फ्रेंड लिस्ट छुपाने के लिए आपके पास में नीचे दी चीजे होनी चाहिए:-
- एक मोबाइल या कंप्यूटर
- एक फेसबुक अकाउंट
- तेज़ इंटरनेट कनेक्शन
यदि आपके पास में हमारे द्वारा बताई गयी सभी चीजे है, तो आगे बढ़ते है।
ये भी देखे:- Mobile dialpad पर खुद का फोटो कैसे लगाए ?
फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को क्यों छुपाए
दोस्तों फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छुपाने/हाईड करने से पहले आपके मन / दिमाग में ये सवाल आ होगा कि आखिर हम अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को क्यों छुपाये ? तो इसका सीधा से जवाब ये है, कि आप अपनी फ्रेंड लिस्ट को छुपा कर अपनी privacy को सेफ कर सकते है। एंड उन लोगो से अपने आप को बचा सकते है, जो internet पर धोखादड़ी करते है। अपनी फ्रेंड लिस्ट को हाईड करके आप अपनी और अपने दोस्तों की प्राइवेसी को सेफ कर सकते है।
दोस्तों जब कोई हमारी facebook profile में जाकर हमारी डिटेल्स देखता है और आपकी फ्रेंड्स लिस्ट को देखता है, तो हमें बहुत ही बुरा फील होता है। इसलिए मैंने तो अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को हाईड कर रखा है अब आपकी बारी है।
facebook friend list kaise chupaye
दोस्तों फेसबुक पर अपनी फ्रेंड लिस्ट को छुपाने के 2 तरीके है। आप दोनों तरीको से अपने facebook account पर friend list को छुपा सकते हैं। friend list छुपाने के तरीके इस प्रकार है :-
- mobile se facebook friend list kaise chupaye
- computer se facebook friend list kaise chupaye
Mobile se facebook friend list kaise chupaye
दोस्तों मोबाइल से अपनी फेसबुक फ्रेंड्स लिस्ट को हाईड /छिपाने के लिए नीचे दिए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे :-
- सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक app को करें।
ये भी देखे:- bade acche lagte hai whatsapp status
- फेसबुक को ओपन करने के फेसबुक खाते में लॉगिन करे।

facebook settings पर क्लिक करे।
सबसे पहले आपको settings पर क्लिक करना है। उसके लिए लेफ्ट साइड में जो 3 लाइन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है। और उसके बाद में नीचे स्क्रॉल करना है। और सेटिंग्स & प्राइवेसी पर क्लिक करना है।
privacy checkups पर क्लिक करे
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद में एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको आपको ऊपर से चार नंबर पर प्राइवेसी checkups का ऑप्शन दिखाई देगा होगा। आपको उस पर क्लिक करना है। इसके बाद में एक नया पेज ओपन होगा।

Who can see whats you share पर क्लिक करें
नए पेज में आपको 5 तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको Who can see whats you share वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

एक नया page open होगा, जिसमे 3 तरह के options दिखाई देंगे। profile information, posts and stories and blocking. आपको नीचे continue वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। उसके बाद में आपने फेसबुक पर अपने बारे में जो-जो जानकारियाँ डाली हुयी है , वो आपको दिखाई देगी।

Friends and following
नया पेज ओपन होने के बाद में आपको नीचे scroll करना है। नीचे आपको Friends and following वाला section दिखाई देगा। इस सेक्शन के अंदर आपको who can see your friends list on your profile ? वाला ऑप्शन दिखाई देगा और इसके जस्ट सामने dorp मेनू होगा। ड्राप मेनू क्लिक करे। क्लिक करने के बाद में एक छोटी विंडो आयेगी। जिसमे में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि
ये भी देखे:- mi security application kya hai

- public (इसमें आपकी फ्रेंड लिस्ट सभी को दिखाई देगी। )
- Friends (यदि आप इस ऑप्शन को सलेक्ट करते है, तो आपकी फ्रेंड लिस्ट सिर्फ आपके फेसबुक फ्रेंड्स को ही दिखाई देगी )
- Friends excepts ( इस ऑप्शन को सलेक्ट करने पर आपकी facebook friend list उन दोस्तों को नहीं दिखाई देगी , उन्हें आप दिखाना नहीं चाहते हैं। )
- specific friends (यदि आप इस ऑप्शन को सलेक्ट करते है, तो आपकी facebook friend list उन्ही लोगो को दिखाई देगी, जिन्हे आप दिखाना चाहते है। इसके लिए आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना और कुछ फ्रेंड्स करना है। )
- only me (जब आप इस ऑप्शन को सलेक्ट करते है, तो आपकी facebook friend list आपने आलावा किसी और को दिखाई नहीं देगी )
अपनी facebook friend list को छुपाये
दोस्तों आपको अपनी facebook friend list को छुपाने के लिए Only me वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना है। जब आप इस ऑप्शन को सलेक्ट कर देते है , तो आपकी facebook friend list आपकी प्रोफाइल पर दिखाई नहीं देगी और आपकी प्राइवेसी भी सेफ हो जाएगी। तो देखा आपने facebook friend list को हाईड करना या छुपाना कितना आसान है।

Computer से facebook friend list को कैसे छुपाये ?
यदि आप एक computer user है, और आप facebook अपने computer से यूज़ करते है, तो हम आपको सिंपल स्टेप्स से facebook friend list को हाईड करना या छुपाना बतायेंगे।
facebook अकाउंट में लॉगिंग करे
दोस्तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में chrome browser या मोज़िला फायरफॉक्स में अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करना है।
Facebook profile open kare
अपने facebook account में लॉग इन करने के बाद में आपको profile वाले ऑप्शन में जाना है। जब आप प्रोफाइल पर क्लिक करते हैं, तो आपकी facebook profile open हो जाएगी।

फ्रेंड्स पर क्लिक करे।
प्रोफाइल ओपन होने होने के बाद में आपको friends वाले सेक्शन पर क्लिक करना है। जब आप फ्रेंड्स पार क्लिक करेंगे, तो आपके सारे फ्रेंड्स की लिस्ट आ जाएगी।
आपको नीचे सामने friends request, find friend का ऑप्शन दिखाई देगा और पास में 3 डॉट्स दिखाई देंगे। जब आप डॉट्स पर क्लिक करेंगे, तो एडिट प्राइवेसी का ऑप्शन दिखाई देगा।

edit प्राइवेसी पर क्लिक करें
आपको एडिट प्राइवेसी पर क्लिक करना है। जब आप एडिट पर क्लिक करेंगे, छोटा सा बॉक्स ओपन हो जायेगा।

friend list
इस सेक्शन में आपको Who can see your Friends list वाला ऑप्शन दिखाई देगा। उसके सामने आपको ड्राप मेनू दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

अपनी फ्रेंड लिस्ट को छुपाये
आपको ड्राप मेनू करना है , यंहा पर भी आपको वो सभी ऑप्शन दिखाई देंगे, जो मोबाइल में फ्रेंड लिस्ट छुपाने के समय दिखाई दिए थे। अपनी फ्रेंड लिस्ट हाईड/ छुपाने के लिए only me वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना है। जब आप only me वाले ऑप्शन को सलेक्ट करेंगे, तो आपकी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट आपने आलावा किसी और को दिखाई नहीं देगी।
तो इस तरह से आप अपने लेपटॉप या कंप्यूटर की मदद से अपने फेसबुक friends list को छुपा सकते है, यानि की अपनी facebook ftiend list को hide कर सकते है। यदि आपको कुछ स्टेस्प समझ नही आ रहा है, तो आप नीचे दिए गए । वीडियो को देख सकते है।
अपनी facebook friend list को छुपाने के लिए ये वीडियो देखे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
facebook friend list kyon chupaye?
facebook par apn personal information aur apni privacy ko banaye rkhne ke liye friend list hide kare. jb aapki friend list public hoti hai, to bahut sare log aapke friends ko msg karne lgte hai.
facebook friend list hide karne ke baad aapki friend kon dekh skta hai?
jab ek bar aap apni facebook friend list ko hide kar dete hai, to aapke bina aapki friend list koi bhi nhi dekh skta.
kya friend list ko hide karke hum apni aur apne dosto ki privacy ko safe kar skte hai?
zee haa, aisa karke aap apne dosto ki privacy ko banaye rkh skte hai.
हमारे ये आर्टिकल भी पढ़े
- यूट्यूब में डार्क मोड कैसे इनेबल करें
- Computer में photo video hide कैसे करें
- laptop me software kaise install karen
- whatsapp delted message kaise dekhe
- internet से लाखों रुपये कमाने का तरीका अभी जाने
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों हमें उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट से आपकी facebook friend list कैसे छुपाये? वाली सारी क्वेरीज solve हो गयी होगी। हम हमेशा कोशिश ,कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
यदि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ा है, आपको internet पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि facebook friend list kaise chupaye? आपकी इस पोस्ट से जुडी कोई भी query, सवाल या सुझाव है,तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब कोशिश करेंगे।
आपको हमारा ये लेख हेल्पफुल लगा है,तो इस दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे कि उन्हें भी पता चले कि facebook friend list कैसे छुपाये?