Computer में photo video hide कैसे करें

computer me photo video hide kaise kare:-hide photo files windows 10: यदि आप नहीं जानते कि computer में फोटो कैसे हाईड करते है,तो हमने बताया है,कि windows 10 me photo files kaise hide karen वो भी बिना किसी app की मदद के।

दोस्तों आप भी अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में किसी भी file, photo या फिर video को दुसरो की नजर से छुपाना चाहते, और आपको इस बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है, तो आप सही जगह पर आये है, आज हम आपको स्टेप by स्टेप बताएँगे, कि computer me photo video ko hide kaise करते है।

यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे, तो आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि Computer में photo video hide कैसे करें ?

Computer में photo video hide कैसे करें
Computer में photo video hide कैसे करें

computer me file photo video hide kaise karen

दोस्तों यदि आप अपने computer में किसी भी photo और file को hide करना चाहते है, तो ये पोस्ट आपको guide करेगी।जैसा कि आपने हमारे पोस्ट का आर्टिकल का टाइटल पढ़ा  कि how to hide photo files in windows computer.

कंप्यूटर में फाइल्स, फोटो, फोल्डर या वीडियो को हाईड क्यों करें ?

दोस्तों आप एक किसी एजेंसी में काम करते हैं ,तो आपके लिए कुछ ऐसी पर्सनल फाइल्स होती है.जिनको आप अन्य लोगों से बचाना चाहते की जिनको प्रोटेक्शन की बहुत जरूरत होती है। आज के टाइम में प्राइवेसी नाम की चीज रही ही नहीं है, आपने अखबारों में पढ़ा होगा कि आज इस कंपनी का data leak हो गया है आदि। computer me photo video hide kaise kar

यदि आपके पास में कुछ ऐसी फाइल्स फोटो है, जिनको आप किसी और को दिखाना नहीं चाहते है, तो आप उन फोटो और वीडियो को छुपा सकते है और अपनी प्राइवेसी को बनाये रख सकते है।

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने   computer को स्टार्ट कर लेना है, और उसके बाद में आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने जैसा मैं बताता हूं |आप बिल्कुल वैसा ही करोगे, तो आप कुछ ही सेकंड में अपने किसी के अंदर अपने persnal files को hide कर सकोगे।

simples steps to hide photo files in windows 10

Step 1 पहले अपने persanal computer को स्टार्ट करलेना है ।

Step 2. आपको उस फाइल को सेलेक्ट कर लेना है या वीडियो को सिलेक्ट करना है या फोटो को select करना है जिसे आप हाइड करना चाहते हैं वह भी अपने windows10 में।

click view button

Step 3 अब आपको अपने किसी के अंदर व्यू बटन पर क्लिक करना है |

ये भी पढ़े:- Internet se paise kaise kamaye

watch this video tutorial for hide photo files in windows10

computer me photo video hide kaise karen

Step 4.  जब आप view बटन पर क्लिक करते है, तो आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी और   इसमें   कुछ शार्ट (छोटी ) विंडोज दिखाई देगी।

Step 5. आपको शो हाइड tab दिखाई देगी।

Step 6.   आपको फोल्डर सिलेक्ट करने के बाद में हाइड सिलेक्टेड आइटम पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने एक नई पॉपअपविंडो खुल जाएगी।

unhide photo in window 10

Step 7. आप अपनी फाइल को unhide करने के लिए आपको फिर से शो हाइड tab  दिखाई देगी ,उस पर   क्लिक करना है।

स्टेप 8. आपको  hidden आइटम्स पर क्लिक करना है जब आप क्लिक करेंगे तो आपकी फाइल आपके सामने आ जाएगी और वह unide हो जाएगी।

Step 9. अब आपको एक बार फिर से सेलेक्ट हाइट सिलेक्टेड आइटम फॉर प्ले करना है क्लिक करना है  | अब आपकी फाइल पूरी तरह से अनहाइड हो गई है।

how to hide photo video in window 10
Computer में photo video hide कैसे करें

hide folder in computer (विंडोज 10 में एक फोल्डर को हाइड कैसे करें ) 

 windows 10 में किसी भी folder को hide करने के लिए आपको ऊपर दी गई स्टेप्स 5 तक फॉलो करना है।

Step 6.   आपको फोल्डर सिलेक्ट करने के बाद में हाइड सिलेक्टेड आइटम पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने एक नई पॉपअपविंडो खुल जाएगी। hide photo files windows

ये भी पढ़े:- mpl se paise kaise kamaye

Step 7. आपको इस पॉपअपविंडो में दो ऑप्शन दिखाई देंगे | पहला ऑप्शन में आपको कहा जाएगा कि आप चेंजेज को ओन्ली is folder पर ही अप्लाई करना चाहते हैं. और दूसरी ऑप्शन में आपको कहा जाएगा कि आप सारे चेंजेज इस फोल्डर और सब फोल्डर और सभी फाइलों पर अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको सेकंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 8. जैसे आप सेकंड वाले ऑप्शन पर click karenge आप का फोल्डर आपके स्क्रीन के सामने से गायब हो जाएगा यानी कि हाइड हो जाएगा।

आपको अपने फोल्डर और सभी सब फाइल्स एंड फोल्डर्स को unhide करने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

हमारे ये पोस्ट भी पढ़े

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारा यह आर्टिकल (Computer में photo video hide कैसे करें ) जरूर पसंद आया होगा। हम हमेशा कोशिश करते हैं, कि आपको सही और सटीक informations मिले।

दोस्तों हमारे द्वारा दी गई ye post Computer में photo video hide कैसे करें आपको कैसी लगी। जानकारी सही लगी हो, तो आप blog को फॉलो कर लीजिएगा। और आपका कोई भी सवाल हो,  तो आप कमेंट कर दीजिए।

यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें| जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

chai shayari | चाय पर शायरी जो आपकी सुबह को यादगार बना दे good morning quotes in hindi with images 2022 for whatsapp good morning shayari | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में good morning status in hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में good morning image status | गुड मॉर्निंग इमेजेज | gud morning love good morning message in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में Flirty Good Morning Texts For Her | good morning sweetheart good morning message for gf in English good morning message for gf in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज good morning images status
%d bloggers like this: