best laptop under 25000:- इस लेख में हमने 25,000 रुपये से कम में मिलने बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताया है। यदि आप भी अपने ऑफिस वर्क या फिर personal use करने के लिए laptop खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो हमारा ये लेख best laptop under 25000 आपको best laptop खरीदने में मदद करेगा।
Table of Contents
best laptop under 25000 in hindi
Smartphone की तरह laptop भी आज के दौर में सर्वत्र हो गए हैं, क्योंकि हम अपने ज्यादातर काम के लिए इनपर निर्भर होते हैं। वो दिन चले गए जब लोग असेम्बल्ड डेस्कटॉप खरीदा करते थे। Desktop को असेम्बल्ड करने से आसान है बजट लैपटॉप खरीदना, साथ ही यह किफायती भी हैं। फायदे बहुत स्पष्ट हैं।
लैपटॉप ज्यादा जगह नहीं लेते तो इसलिए आपको अपने लिविंग रूम या बेडरूम में केवल लैपटॉप के लिए जगह बनाने की जरूरत नहीं है। दूसरा यह है कि आप लैपटॉप को बैकपैक में रख सकते हैं और इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। लैपटॉप खरीदने से पहले आपको अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को देखना चाहिए और इस बारे में सोचना चाहिए कि आप किस उद्देश्य से नया लैपटॉप खरीद रहे हैं और आप कैसे इसका उपयोग करेंगे।
ये भी पढ़े:– लैपटॉप क्या होता है ? फायदे और नुकसान जाने
20,000 रुपये से कम में क्यों खरीदें लैपटॉप?
हर किसी को रेज़र-थिन लैपटॉप या हाई-एंड पीसी गेम्स चलाने के लिए laptop नहीं चाहिए होते। कभी कभार स्काइप कॉल, वर्ड, एक्सेल या अन्य office application को चलाने के लिए या फिर मूवी या टीवी शो देखने के लिए सिर्फ एक basic laptop चाहिए होता है। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को अपने assignment और project के लिए एक basic somputer की आवश्यकता होती है जिसके लिए एक budget laptop पर्याप्त होना चाहिए।

कभी कभार आपको अपने बच्चों और परिवार के किसी अन्य सदस्य के basic task के लिए घर में दूसरे computer की जरूरत होती है। आज के बजट लैपटॉप अक्सर बेसिक photo editing के लिए काफी अच्छे होते हैं, जो आप अपने फोन या टैबलेट में हमेशा आसानी से नहीं कर सकते।
best laptop under 25000 (25,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप)
Acer Aspire 3 (A315-32)
25,000 रुपये से कम में हमने जितने भी laptop test किए हैं उनमें से हमने पाया कि एसर एस्पायर 3 (ए315-32) बेहतर performance और बेस्ट कीमत पर मिलता है। यह काफी पतला है जो हमें पसंद आया। plastic बॉडी को अच्छे से निर्मित किया गया है, लिड या keyboard एरिया में ज्यादा लचीलापन नहीं है। आप आराम से काम कर सकें इसलिए लिड 180 डिग्री तक झुक सकती है।

यह इस सेगमेंट में कुछ लैपटॉप में से एक है जिसमें आसान upgrade के लिए निचले हिस्से के जरिए ram और हार्ड ड्राइव तक पहुंचा जा सकता है। लैपटॉप में विंडोज़ 10 प्री इंस्टॉल मिलेगी, साथ ही कुछ काम के ऐप्स मिलेंगे जो ड्राइवर्स और सॉफ्टवेयर को अप टू डेट रखने में मदद करते हैं। लैपटॉप इंटेल पेंटियम सिल्वर एन5000 क्वाड-कोर सीपीयू, 4 जीबी रैम, 1टीबी हार्ड ड्राइव और वाई-फाई 802.11एसी से लैस है।
फाइल कम्प्रेशन और वीडियो एन्कोडिंग जैसी टेस्ट में एस्पायर 3 (ए315-32) ने हमारे द्वारा टेस्ट किए गए अन्य laptop की तुलना में सबसे कम समय लिया। battery life भी अच्छी है, एक बार chaarge करने पर आप अपना दिनभर का अधिक काम कर सकेंगे।
Aspire 3 (A315-32) पर्फेक्ट लैपटॉप नहीं है और इसके पीछे का कारण यह है कि Acer ने इस प्राइस सेगमेंट में इतने specification तो दे दिए लेकिन डिस्प्ले और स्पीकर्स से थोड़ा समझौता किया गया है। viewing angle भी बेस्ट नहीं है और ब्राइटनेस भी बेहतर हो सकती थी। स्टीरियो स्पीकर्स निचले हिस्से पर हैं और जब इनमें से तेज़ आवाज़ आती है तो आवाज़ थोड़ी अच्छी नहीं लगती।
हमारे द्वारा टेस्ट किए गए लैपटॉप में यह सबसे भारी लैपटॉप में से एक है। कुल मिलाकर अगर आपको बड़ी स्क्रीन चाहिए और कम resolation भी आपके लिए परेशानी की बात नहीं है तो 19,990 रुपये में Aspire 3 (A315-32) आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।best laptop under 25000
iBall CompBook Netizen 4G
हमने पिछले कुछ सालों में iBall के कई लैपटॉप टेस्ट किए हैं लेकिन कंपनी का कुछ समय पहले लॉन्च हुआ CompBook Netizen 4G एक अनोखी पेशकश है, खासतौर से इसकी कीमत को देखते हुए। यह लैपटॉप 4जी सिम स्लॉट के साथ आता है जिसकी मदद से आप हर वक्त इंटरनेट से कनेक्ट रह सकते हैं।
यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जो अक्सर ट्रैवल करते हैं और 4जी डोंगल लगाकर या फोन से टेथरिंग करके परेशान नहीं होना चाहते। बैटरी लाइफ काफी अच्छी है और लाइट वर्कलोड पर हमने इसपर दिनभर का सब काम आसानी से किया। कॉम्पबुक नेटीज़ेन (CompBook Netizen) में फुल-एचडी डिस्प्ले है जिस वज़ह से 14 इंच के पैनल पर तस्वीरें और टेक्स्ट शार्प नज़र आता है। best laptop under 25000

inbuilt storage 64 जीबी है जो कि बेहतर है। CompBook Netizen 4G के निचले हिस्से पर एक कम्पार्टमेंट है जहां से आप 2.5 इंच एसएसडी या हार्ड ड्राइव को इंस्टॉल कर सकते हैं। कुछ ऐसी चीजें हैं जहां यह अन्य प्रतिद्धंदी डिवाइस से पिछड़ जाता है वह है इसकी सीपीयू पावर और इसकी बिल्ड क्वालिटी।
इस लैपटॉप में Intel Celeron N3350 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ जोकि काफी पुराना है। इसकी सिंगल और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस भी अच्छी नहीं है, इस वज़ह से फाइल कम्प्रेशन और वीडियो encoding होने में ज्यादा समय लगता है। plastic body ज्यादा मजबूत नहीं लगती और ना ही यह प्रीमियम लुक देती है। यह laptop भारत में 14,990 रुपये में मिल रहा है। इस रेंज़ में असूस बेहतर लुक वाले लैपटॉप मुहैया कराती है।best laptop under 25000
ये भी पढ़े:– laptop me software kaise install karen
हमने 25,000 रुपये से कम में इन best budget laptop को ऐसे चुना
इस सेगमेंट में हमारा मुख्य मापदंड यह था कि लैपटॉप में विंडोज़ 10 प्री-इंस्टॉल होनी चाहिए। कई विकल्प हैं जो सिर्फ DOS या फ्री Linux के साथ आते हैं जिन्हें कम कीमत पर बेचा जाता है। इस तरह के लैपटॉप आपके लिए बेहतर विकल्प तभी साबित हो सकते हैं जब आपने पहले से विंडोज लाइसेंस खरीदा हो या फिर सामान्य वेब ब्राउजिंग और ऐसे कार्यों के लिए Linux के साथ कम्फर्टेबल हैं।
दूसरा यह कि हमने पुराने लैपटॉप मॉडल जो कमजोर और पुराने सीपीयू के साथ आते हैं उन्हें नजरअंदाज किया है। इस वज़ह से हम अपनी सर्च को सीमित रख पाए हैं। आप 20,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में इंटेल कोर आई3 या AMD Ryzen सीपीयू की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। इस सेगमेंट में आपको इंटेल पेंटियम या सेलेरोन (Celeron) सीपीयू से लैस लैपटॉप ही मिलेंगे।
हमने इंटेल के पुराने Atom X5 सीरीज़ और AMD E2 और A-सीरीज़ APUs पर आधारित लैपटॉप को नजरअंदाज किया है, क्योंकि ये अब काफी पुराने हो चुके हैं। इंटेल पेंटियम सिल्वर एन5000 एक अच्छा सीपीयू है। यह नया है और पावर खपत को भी कम करता है। यह DDR4 मेमोरी सपोर्ट के साथ आता है। best laptop under 25000

इस प्राइस सेगमेंट में आम तौर पर पेंटियम एन3xxx सीरीज़ वाले लैपटॉप ही मिलते हैं। यह थोड़ा पुराना है इस वज़ह से कुछ मॉडल में आपको केवल चार कोर ही मिलेंगे। इंटेल सेलेरोन (Celeron) प्रोसेसर पेंटियम सीरीज़ जितने पावरफुल नहीं है। Celeron N4000 एक नया सीपीयू है लेकिन इसमें केवल दो कोर हैं।
हमने उन लैपटॉप मॉडल पर ध्यान केंद्रित किया है जो ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध हैं, ऐसा इसलिए ताकि अगर ग्राहक चाहें तो इन्हें आसानी से खरीद पाएं। इन मॉडलों में से ज्यादातर भारत में ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होने चाहिए, अगर आप ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने में संकोच करते हैं तो।
एक बात जो आपको पता होनी चाहिए वह यह है कि लैपटॉप की कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं। ऐसे में हमारी इस लिस्ट में 20,000 रुपये के पास आने वाले लैपटॉप की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी भी हो सकती है। best laptop under 25000
Asus VivoBook X540MA
वीवोबुक एक्स540एमए लैपटॉप इंटेल सेलेरोन एन4000 सीपीयू पर आधारित है और यह 4 जीबी रैम और 500 जीबी हार्ड ड्राइव के साथ आता है। इस लैपटॉप में यूएसबी पोर्ट का चयन अच्छे से किया गया है, हालांकि सभी को एक तरफ प्लेस किया गया है जो एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। ऐसे में यदि आप प्लग के साथ usb device का उपयोग कर रहे हैं, जो सामान्य से अधिक चौड़ा होता है तो यह साथ वाले पोर्ट को ब्लॉक कर सकता है।

आपको इस मॉडल में DVD DRIVE मिलती है, यह आपके लिए तब उपयोगी साबित होती है जब आपको backup लेने की आवश्यकता होती है। यह लैपटॉप थोड़ा भारी है। प्लास्टिक और कलर स्कीम इसे थोड़ा सस्ता लुक देती है। performance भी धीमी है, hd display के व्यूइंग एंगल भी कमज़ोर हैं। इसकी battery life भी अच्छी नहीं है और लगभग 18,990 में इसके अलावा कई बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं। best laptop under 25000
Asus E203N laptop
असूस ब्रांड का यह लैपटॉप अभी 12,990 रुपये में उपलब्ध है। इसमें पुराना इंटेल सेलेरोन एन3350 सीपीयू का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन इसका कॉम्पैक्ट आकार ज्यादातर लोगों को पसंद आ सकता है। यह पतला और हल्का तो है साथ ही इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है जो इस सेगमेंट में देखने को नहीं मिलता। 11.6 इंच का डिस्प्ले बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन इस साइज़ में कम से कम एचडी resolation बहुत कम नहीं है।

ये भी पढ़े:- ram full form in computer
सबसे बड़ी समस्या laptop की storage है। विंडोज और आपके ऐप्लिकेशन के लिए केवल 2जीबी DDR3 रैम और 32 जीबी eMMC फ्लैश मेमोरी पर्याप्त नहीं है। विंडोज बूट तेज़ है लेकिन हम टेस्ट के दौरान कई चीजों को चलाकर नहीं देख पाए क्योंकि स्टोरेज समस्या कर रही थी।
यदि आप वेब-आधारित ऐप्स का उपयोग करने जा रहे हैं या फिर आप अपना ज्यादातर काम ब्राउज़र पर करते हैं तो आपके लिए यह बड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए। Asus E203N में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है जिसकी मदद से आप ज़रूरत पड़ने पर स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। best laptop under 25000
HP Notebook 15-Bs589TU
इस लेख को लिखते वक्त एचपी नोटबुक 15-बीएस589टीयू की कीमत 19,789 रुपये के आसपास थी। हम इस लैपटॉप को टेस्ट नहीं कर पाए लेकिन इस कीमत में आपको इस लैपटॉप में इंटेल पेंटियम एन3710 क्वाड-कोर सीपीयू, 4 जीबी रैम, 500 जीबी हार्ड ड्राइव, डीवीडी राइटर, तीन यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई और लैन पोर्ट मिलेगा। यह एचडी वेबकैम और 41WHr की बैटरी के साथ आता है।
iBall Compbook Premio v2.0
कॉम्पबुक प्रीमियो वर्जन2.0 में मजबूत इंटेल पेंटियम एन4200 सीपीयू है और यह 4 जीबी रैम के साथ आता है। यह लाइट और पोर्टेबल है, साथ ही यह विंडोज 10 के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है। यह 17,235 रुपये में उपलब्ध है, 32 जीबी ऑनबोर्ड फ्लैश स्टोरेज एप्लिकेशन और फ़ाइलों के लिए बहुत कम है।
जैसा कि हमने अपने रिव्यू में उल्लेख किया था, हमने यह पाया कि प्लास्टिक बॉडी आसानी से मुड़ जाती है। डिस्प्ले पैनल भी बहुत अच्छा नहीं है। वहीं दूसरी ओर बैटरी लाइफ काफी अच्छी है।
iBall Compbook Marvel 6(best laptop under 25000)
iBall Compbook Marvel 6 की कीमत 11,990 रुपये के आसपास है। इस कीमत में आपको फुल-एचडी 14-इंच डिस्प्ले, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज आपके लिए समस्या हो सकती है अगर आप कई फाइलों को स्टोर करते हैं तो।
CPU बेसिक कार्यों के लिए अच्छा है लेकिन फिर भी अन्य विकल्पों की तुलना में थोड़ा कमजोर है। बॉडी और ट्रैकपैड मजबूत नहीं हैं, लेकिन इस लैपटॉप के निचले हिस्से पर एक कम्पार्टमेंट है जहां आप 2.5 इंच की हार्ड ड्राइव को जोड़ सकते हैं। कॉम्पबुक प्रीमियो वर्जन 2.0 की तरह इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है।
हमारे ये उपयोगी लेख भी पढ़े:-
- rom full form in computer
- monitor क्या है? types of monitors |कंप्यूटर मॉनिटर के प्रकार
- computer output devices in Hindi notes:- types और परिभाषाये
- google chrome browser theme कैसे change करे?
आज आपने क्या जाना ?
दोस्तों हमने इस लेख में 25000 रूपये से कम में आने वाले बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताया है , यदि इनमे से कोई भी लैपटॉप है, तो आप खरीद सकते है। हमने सभी लैपटॉप की लिस्ट फीचर्स और परफॉरमेंस के आधार पर बनायीं है।
दोस्तों हमें उम्मीद है, कि हमारे इस लेख से आपकी best laptop under 25000 in hindi वाली सारी क्वेरीज solve हो गयी होगी। हम हमेशा कोशिश ,कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
यदि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ा है, आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि best laptop under 25000 in hindi से आपकी इस पोस्ट से जुडी कोई भी query, सवाल या सुझाव है,तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब कोशिश करेंगे। यदि में ऐसा कोई लैपटॉप है, जो इस लिस्ट में आना चाहिए तो आप हमे कमेंट सेक्शन में बता सकते है।
आपको हमारा ये लेख हेल्पफुल लगा है,तो इस दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे कि उन्हें भी पता चले कि best laptop under 25000 in hindi