amazon pay se mobile recharge kaise kare:- इस लेख में बताया है, कि अमेज़ॉन से रिचार्ज कैसे करे ? how to mobile recharge on Amazon pay.
दोस्तों amazon पूरी दुनिया का सबसे बड़ा online shopping app है। आप अमेज़न के द्वारा कुछ भी online बड़ी ही आसानी से खरीद सकते है। अमेज़न ने अब से amazon pay की सेवाये शुरू कर दी है, जिसकी मदद से आप mobile recharge, बिजली का बिल जमा करना, online shopping करना और ऑनलाइन पैसे भेजने जैसे काम कर सकते है।
यदि आप amazon pay से अपने mobile का रिचार्ज करके कैशबैक प्राप्त करना चाहते है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना। यदि आप पोस्ट को पूरी पढ़ते है, तो आपको फिर कभी ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि amazon pay se mobile recharge kaise kare ?

यदि आपको नहीं पता की amazon pay se mobile recharge kaise kare तो आज इस पोस्ट में हम आपको सिंपल स्टेप्स की मदद से बताएँगे कि amazon pay se mobile recharge kaise kare? तो चलिए शुरू करते है। पहले हम अमेज़न pay के बारे में जानते है।
Table of Contents
Amazon pay क्या है ?
दोस्तों amazon world की सबसे बड़ी shopping वेबसाइट है। amazon पर आपको तरह तरह के product खरीदने को मिलते हैं। आप यहां पर हर कैटेगरी से रिलेटेड प्रोडक्ट को आसानी से buy & sell कर सकते हो।

अमेजॉन सबसे ट्रस्टेड कंपनी है, जिसका टर्नओवर लगभग बिलियंस में होता ह। अभी हाल ही में अमेजन ने अपना खुद का payment gateway launch किया है, jisko amazon pay के नाम से जाना जाता है। amazon pay se mobile recharge kaise kare
amazon pay, अमेजॉन के द्वारा लांच किया गया एक digital wallet है, जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
Amazon pay से आप debit card /credit card, net Banking or UPI se payment कर सके है।
amazon pay app download कैसे करे
दोस्तों amazon pay का कोई ऑफिसियल app नहीं है, आप अमेज़न पे को अमेज़न के shopping app की मदद से use कर सकते है। amazon app download करने के लिए नीचे दिए गए link पर क्लिक करे।
Amazon pay से mobile recharge करने के लिए क्या-क्या चाहिए ?
अमेज़न पे से mobile recharge करने के लिए आपके पास में कुछ जरूरी चीजे होनी चाहिए :-
- स्मार्टफोन
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- अमेज़न pay app
- मोबाइल नंबर
ये भी पढ़े:- paytm से बिजली का बिल कैसे जमा करे
amazon pay se mobile recharge kaise kare
अमेज़न पे से mobile recharge करने और cashback प्राप्त करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताई गयी simple steps को follow करना होगा :-
Amazon app update करे
Step 1. सबसे पहले google play stor app से अमेज़न app को अपडेट कर ले।
Step 2. app को update करने के बाद में open करें। open करने के बाद में amazon का homepage आपके सामने आ जायेगा।
ये भी पढ़े:- Google Gmail background theme कैसे बदले

amazon pay पर क्लिक करे
Step 3. अब आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे amazon pay के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा। जो आप ऊपर दी गयी इमेज में देख सकते है।
Mobile recharge पर क्लिक करे
Step 4. अब आपको मोबाइल रिचार्ज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5. क्लिक करने के बाद में आपके सामने मोबाइल रिचार्ज करने वाला सेक्शन आ जायेगा। जो आपको जैसा इमेज में दिखाई दे रह है , वैसे दिखाई देगा।
मोबाइल नंबर डाले

Step 6. आपके सामने ३ तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनको हमने इमेज में arrow के द्वारा बताया है। पहले arrow वाले ऑप्शन में आपको अपना वो मोबाइल नंबर डालना होगा, जिस पर आपको रिचार्ज करना है। आप किसी indian मोबाइल पर रिचार्ज कर सकते है।
दूसरे वाले arrow के ऑप्शन में आपको अपने मोबाइल का नेटवर्क ऑपरेटर (जिओ, एयरटेल, आईडिया, बीएसएनएल एंड वोडाफोन ) चुनना है और आपका state भी सेलेक्ट करना है। जैसे मेरा मोबाइल नेटवर्क jio है और state राजस्थान है इसी तरह आपको अपना मोबाइल नेटवर्क और state डालना है। amazon pay se mobile recharge kaise kare
तीसरे वाले arrow के ऑप्शन में आपको प्लान सलेक्ट करना होगा। प्लान्स आप बेस्ट ऑफर और अपने बजट के अनुसार सलेक्ट कर सकते है। मैंने जिओ का 199 वाला प्लान चुना है।
इतना सब भरने के बाद आपको continue पर क्लिक कर देना है।
ये भी पढ़े:- ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 जबरदस्त तरीके
select network opretor
Step 7. जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमे आपका मोबाइल नंबर, नेटव्रक ऑपरेटर और स्टेट दिखाई देगा।

आगे बढे और Payment करें
अब आपको swip to pay पर क्लिक करना है और अपना पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना है। और पेमेंट कर देना हैं। कैशबैक का फायदा लेने के लिए amazon upi से ही पेमेंट करे।
पेमेंट होने के आपकी transaction sucess हो जाएगी और आपके mobile number पर रिचार्ज हो जायेगा। तो दोस्तों देखा आपने amazon pay के द्वारा mobile recharge करना बहुत ही सिम्पल और आसान है।
amazon pay से मोबाइल रिचार्ज करने में ये वीडियो आपकी मदद करेगी।
amazon pay से मोबाइल रिचार्ज करने पर कैशबैक कितना और कैसे मिलेगा ?
amazon pay से mobile recharge करने के बाद अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर amazon pay से रिचार्ज करने पर हमें कितने रुपए का कैशबैक मिलेगा ?? तो हम आपको बता दे कि जब आप जब amazon से पहली बार अपने mobile number पर रिचार्ज करते है, तो आपको 50 रुपए से लेकर 100 तक का कैशबैक मिल सकता है।
आपको कैशबैक आपका मोबाइल रिचार्ज पेमेंट सफल होने के 5 मिनट बाद ही मिल जाता है। आपका कैशबैक आपके amazon pay wallet में जमा कर दिया जाता है।
ये भी पढ़े:-vigo video में वीडियो कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए ?
amazon pay से mobile recharge करने के फायदे
दोस्तों amazon pay से अपना मोबाइल रिचार्ज करने के बहुत सारे फायदे है जो हमें आपको नीचे बताये है :-
- Amazon pay यूज़ करने के लिए आपको दूसरे app की जरूरत नहीं पड़ती है। आप amazon के app या ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा भी अमेज़न पे को यूज़ कर सकते है।
- इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है।
- ये यूज़ करने के बहुत ही आसान है।
- यंहा पर आपको रिचार्ज करने के लिए पेमेंट करने के बहुत सारे ऑप्शन मिलते है।
- रिचार्ज करने पर अच्छा खासा कैशबैक मिल जाता है।
- आपका कैशबैक पेमेंट सफल होने के बाद तुरंत आपके अमेज़न pay के वॉलेट में जमा कर दिया जाता है।
- यंहा पर आपकी पेमेंट पेंडिंग में बहुत कम जाती है।
- सबसे बड़ी बात ये है, कि इसका कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है।
amazon pay mobile recharge:- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
amazon pay का मालिक कौन है ?
अमेज़न पे का मालिक amazon कंपनी है।
amazon pay से किस-किस नेटवर्क ऑपरेटर का मोबाइल रिचार्ज कर सकते है ?
अमेज़न पे से आप भारत में चलने वाले सभी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स का रिचार्ज कर सकते है।
क्या अमेज़न पे से mobile recharge करने पर कैशबैक मिलता है ?
ज़ी हां, अमेज़न पे से मोबाइल रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है।
अमेज़न पे से मोबाइल रिचार्ज करने पर कितने रुपए तक का कैशबैक मिलता है ?
अमेज़न पे से पहली बार मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का कैशबैक मिलता है। अमेज़न पे सबसे ज्यादा कैशबैक ऑफर्स देता है।
अमेज़न पे पर मोबाइल रिचार्ज करने पर मिले कैशबैक को किसने में यूज़ कर सकते है ?
अमेज़न पे पर मोबाइल रिचार्ज करने पर मिला कैशबैक आपके amazon pay wallet में जमा होता है। जिसका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग करने, मोबाइल रिचार्ज करने, बिजली बिल जमा करने, डिस टीवी रिचार्ज करने, ऑनलाइन खाना आर्डर करने में कर सकते है।
लेकिन कैशबैक में मिले पैसे को आप किसी को ट्रांसफर नहीं कर सकते है।
क्या अमेज़न पे पर कस्टमर सपोर्ट मिलता है ?
amazon pay पर आपको बहुत बढ़िया कस्टमर सपोर्ट मिलता है।
मैं अपने प्रीपेड नंबर पर रिचार्ज कैसे कर सकता हूँ ?
अमेज़न के अप्प या फिर amazon.in website पर जाकर रिचार्ज सेक्शन से अपने प्रीपेड नंबर पर रिचार्ज कर सकते है।
क्या मैं अपने मित्र के मोबाइल नम्बर को रिचार्ज कर सकता हूं? मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा रिचार्ज ऑर्डर सफल रहा था?
ज़ी हां, अमेज़न से आप किसी भी मित्र या रिस्तेदार का मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। रिचार्ज होने के बाद में आपके registerd mobile number और email पर एक conformation मैसेज आएगा, कि आपका मोबाइल रिचार्ज हो sucessfully हो गया है और जिस नंबर पर आप रिचार्ज करते है, उस पर भी एक sms आता है।
क्या मैं अपने रिचार्ज ऑर्डर को कैंसिल कर सकता हूं और रिफंड प्राप्त कर सकता हूं?
रिचार्ज ऑर्डर करने के बाद इसे कैंसिल नहीं किया जा सकता है.
मैं Amazon.in पर प्रीपेड रिचार्ज के लिए किन-किन भुगतान विधियों का इस्तेमाल कर सकता हूं?
आप प्रीपेड रिचार्ज के भुगतान के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स, नेटबैंकिंग तथा Amazon Pay बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं. कैश/डिलीवरी पर कार्ड प्रीपेड रिचार्ज के भुगतान के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
यदि आपका Amazon Pay बैलेंस अपर्याप्त है, तो आप लेनदेन को पूरा करने के लिए इसे दूसरी इलेक्ट्रॉनिक भुगतान विधि के साथ संयोजित कर सकते हैं.
हमारे ये लेख भी पढ़े
- Mobile dialpad पर खुद का फोटो कैसे लगाए ?
- Computer Generations Pdf notes In Hindi
- मोबाइल में Youtube Desktop Mode में कैसे चलाये
- karan arjun film download leak by filmywap
आज आपने क्या सीखा?
फ्रेंड्स हमें उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट (amazon pay se mobile recharge kaise kare ) से आपको amazon pay से मोबाइल रिचार्ज करने से जुडी में सारी जानकारी मिल गयी होगी कि amazon pay से मोबाइल रिचार्ज कैसे और कैशबैक कैसे प्राप्त करे ? दोस्तों हमारी हमेशा ये कोशिश रहती है, कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
यदि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है, तो आपको आगे से इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि amazon pay se mobile recharge kaise kare ?
यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है और आपको ये आर्टिकल upyogi लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ इंटरनेट (social media ) पर जरूर शेयर करें, जिससे कि उन लोगों को amazon pay से मोबाइल करने से जुड़ी जानकारी सबसे पहले और आसानी से मिल जाए।
टेक्नोलॉजी से जुड़े आर्टिकल्स, tech news और इंटरनेट से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप अभी हमारे वेबसाइट को बुकमार्क कर ले