Amazon pay क्या है? और अमेज़न पे कैसे चलाये ?

amazon pay:- इस लेख में बताया है, कि Amazon pay क्या है? और amazon pay kaise use Karen.अमेज़न पे कैसे यूज़ करें ? amazon pay kya hai? amazon pay account कैसे बनाये।

दोस्तों यदि आप भी एक smartphone user है,और अपने मोबाइल से money transfer करके, mobile recharge करके cashback earn करना चाहते है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही usefull है।

दोस्तों amazon सबसे बड़ी shopping website है,इस वेबसाइट पर आपको सभी तरह के प्रोडक्ट buy करने को मिल जायेंगे। amazon ने खुद का payment gateway लांच कर दिया है, जिसमे आपको बहुत बढ़िया-बढ़िया cashback offers देखने को मिलते है। आज के टाइम में amazon का payment gateway बहुत ही पॉपुलर है।

amazon pay क्या है?(what is amazon pay )

Amazon pay क्या है? और अमेज़न पे कैसे चलाये ?
Amazon pay क्या है? और अमेज़न पे कैसे चलाये ?

दोस्तों amazon world की सबसे बड़ी shopping वेबसाइट है। amazon पर आपको तरह तरह के product खरीदने को मिलते हैं। आप यहां पर हर कैटेगरी से रिलेटेड प्रोडक्ट को आसानी से buy & sell कर सकते हो।

अमेजॉन सबसे trusted कंपनी है, जिसका turnover लगभग बिलियंस में होता ह। अभी हाल ही में amazon ने अपना खुद का payment gateway launch किया है, jisko amazon pay के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़े:- Paryavaran Pradushan Nibandh

amazon pay, अमेजॉन के द्वारा लांच किया गया एक digital wallet है, जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

Amazon pay से आप debit card /credit card, net Banking or UPI se payment कर सके है।

अमेज़न पे क्या है

amazon pay app download कैसे करे?

दोस्तों amazon pay का कोई official app नहीं है, आप अमेज़न पे को अमेज़न के शॉपिंग एप्प की मदद से यूज़ कर सकते है। अमेज़न app डोनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

how to use amzon pay (अमेज़न पे कैसे यूज़ करे ?)

आपको अपने मोबाइल में amazon pay यूज़ करने के लिए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है, और अमेज़न app को इंस्टाल करना है।

अमेज़न पे यूज करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Amazon app को डाउनलोड करना होगा। आप अमेज़न अप्प को ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन की मदद से भी डौन्लोड कर सकते है। Amazon app में account बनाना होगा,यदि आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है, तो आपको नया अकाउंट बनाने की जरूत नहीं पड़ेगी।

open amazon app

amazon में account बनाने के बाद अपने मोबाइल में amazon application को सबसे पहले ओपन करें. जब आप application open करेंगे तो, आपके सामने कुछ इस प्रकार का interface दिखाई देगा।

amazon app homepage

click on amazon pay

  • आपको नीचे amazon pay का option दिखाई देगा, उस पर टच करे।

  • जैसे ही आप touch करेंगे, एक new page open ओपन होगा। आपके सामने अमेज़न पे का page open हो जायेगा , जिसमे आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

amazon pay kaise use kare

amazon pay balance

यहां पर आपके amazon pay का बैलेंस दिखाया जाएगा। कि आपके amazon pay wallet में कितने रुपए बचे हुए हैं, आप in पैसों का यूज़ shopping में कर सकते हैं। और बिल पेमेंट भी कर सकते हैं.

amazon pay wallet से पेमेंट करने पर आपको अधिक कैशबैक मिलता है। आपको right side में आपकी amazon pay UPI दिखाई देगी।

ये भी पढ़े

donation

डोनेशन वाले ऑप्शन में आप डोनेशन कर सकते जैसे, कि अभी पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड चलाया था। तो आप उनमें डोनेट कर सकते हैं।

your reward

your reward में आप टच करेंगे, तो आपके द्वारा जितना भी cashback earn किया हुआ है। वह आपको दिखाई देगा और आपको आपके offers भी show करेंगे।

your transations

ट्रांजैक्शन वाले सेक्शन में आपको आपके amazon pay द्वारा kiye gaye ट्रांजैक्शन की लिस्ट दिखाई देगी। जिसमें आप देख सकते हैं, कि आपका पेमेंट conform हुआ या नहीं हुआ। आपका पेमेंट पेंडिंग में है या सक्सेसफुल हो गए ये सब आप यहां पर देख सकते हैं।

amazon pay kyc

केवाईसी वाले ऑप्शन में आप अपने amazon pay की केवाईसी स्टेटस देख सकते हैं। ऐमज़ॉन से बेस्ट कैशबैक ऑफर्स का फायदा लेने के लिए अमेज़न पे की kyc जरूर कराये।

amazon app

Scan and pay करे

इस सेक्शन में आप qr कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। जब आप scan karke की पेमेंट करते हैं, तो आपको एडिशनल कैशबैक मिलता है।

ये पोस्ट भी पढ़े: how to change photo background in Hindi super trick

send money

जब आप send money पर टच करेंगे, तो आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें अकाउंट नंबर, UPI आईडी और मोबाइल नंबर आप तीनों में से किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके पैसे आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में भेज सकते हैं।

near me

नियर मी वाला ऑप्शन में आपके आस- पास में जितने भी लोग पेमेंट पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं उनकी लिस्ट दिखाई देगी।

get payment

गेट payment पर आप अपने amazon upi को मैनेज कर सकते है। आप अपनी upi आईडी को चेंज कर सकते हैं और आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भी चेंज कर सकते हैं।

Check bank balance

इस ऑप्शन में आप अपने अमेजन पर के द्वारा अपने बैंक का अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं।

अमेज़न पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

इस section में आप अपने amazon pay के द्वारा mobile के रिचार्ज कर सकते है। आपको यहां पर बहुत सारे ऑपरेटर मिल जाएंगे, जिनके आप आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। और कैश बैक earn कर सकते हैं।

आप जब amazon pay के द्वारा पहली बार मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तो आपको 50% का कैशबैक मिलता है यानी ki 500 का रिचार्ज करेंगे, तो आपको ₹250 कैसे मिल जाएगा।

डीटीएच रिचार्ज

यहां पर आप डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं, आप अपने एयरटेल,tatasky, Videocon d2h और बहुत सारे ऑपरेटर्स के रिचार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:- मोबाइल में Youtube Desktop Mode में कैसे चलाये

फास्टैग रिचार्ज

आप अपने fasttag रिचार्ज कर सकते है, जिसको टोल पर यूज कर सकते हैं।

Google play recharge करे

आप अमेज़न पे के द्वारा अपनी google play store का रिचार्ज कर सकते हैं, और कुछ एप्लीकेशन को buy करने में उसको यूज कर सकते हैं।

electricity bill payment

आप इलेक्ट्रिसिटी ऑप्शन में जाकर आप अपने बिजली का बिल का भुगतान आसानी से कर सकते और आपको first भुगतान पर 50% कैशबैक मिलेगा।

amazon pay के फायदे

दोस्तों जैसे जैसे आप amazon pay यूज़ करते जाएंगे तो आपको इसके फायदे के बारे में पता चलता जायेगा। हम आपको अमेज़न के कुछ फायदे बता देते हैं:-

  • अमेजॉन पे के द्वारा इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, फ्लाइट बुकिंग और सभी प्रकार के बिल पेमेंट कर सकते हैं.
  • अमेजॉन पे तेजी से बढ़ता हुआ पेमेंटgateway hai.
  • आप अमेजॉन पे के द्वारा शॉपिंग कर सकते और डायरेक्ट पेमेंट कर सकते हैं.
  • Amazon pay के द्वारा पैसा ट्रांसफर करने पर आपका पैसा सीधा बैंक में जाता है.
  • अमेज़न पे के द्वारा आप अपने लोन की EMI भी pay कर सकते हैं।

Amazon Pay cashback offers

दोस्तों आप अमेजॉन पे पर नया अकाउंट बनाते हैं, तो आपको अमेजॉन पे पर बहुत सारे कैशबैक ऑफर्स मिलते हैं।

आपको यहां पर मोबाइल रिचार्ज पर 50% तक के कैशबैक ऑफर मिलते हैं। और shopiing पर पेमेंट करने पर आपको हंड्रेड परसेंट कैशबैक तक का ऑफर मिलता है।

और आप फेस्टिव सीजन में अमेजॉन pay यूज करके पेमेंट करते हैं, तब तो आपको यहां पर बहुत jyada कैशबैक ऑफर्स मिलते हैं।

amazon pay से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

दोस्तों अमेज़न के बारे में जानने के बाद में अब आपके मन में amazon pay से जुड़े बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे, हम अब आपके साथ में कुछ सवालो के जवाब शेयर कर रहे है :-

अमेज़न क्या है ?

अमेज़न सबसे बड़ी e-commerce शॉपिंग वेबसाइट है।

अमेज़न पे क्या है ?

amazon pay, अमेजॉन के द्वारा लांच किया गया | एक digital wallet है, जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते हैं 

क्या अमेज़न pay से मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है ?

ज़ी हां, अमेज़न pay से मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है

क्या अमेज़न पे से पेमेंट करने पर कैशबैक मिलता है ?

ज़ी हां, अमेज़न पे से पेमेंट करने पर कैशबैक मिलता है। अमेज़न पे सबसे ज्यादा कैशबैक ऑफर्स देता है।

क्या अमेज़न pay पर कस्टमर सपोर्ट मिलता है ?

amazon pay पर आपको बहुत बढ़िया कस्टमर सपोर्ट मिलता है।

क्या amzon pay सुरक्षित है ?

ज़ी हां, ये पूरी तरह से सुरक्षित है। क्योंकि ये दुनिया की सबसे बड़ी shopping कंपनी के द्वारा लांच किया गया है।

हमारे ये लेख भी पढ़े

आज आपने amazon pay के बारे में क्या सीखा

फ्रेंड्स हमें उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट (what is amazon pay in Hindi, amazon pay kaise use Karen ) से आपको amazon pay के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी कि amazon pay kya hai,kaise use karen.अमेज़न पे के क्या फायदे है ?

यदि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है, तो आपको आगे से इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि what is amazon pay in Hindi, amazon pay kaise use Karen ?

यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है और आपको या आर्टिकल upyogi लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ इंटरनेट (social media ) पर जरूर शेयर करें, जिससे कि un लोगों को amazon pay से जुड़ी जानकारी सबसे पहले और आसानी से मिल जाए।

टेक्नोलॉजी से जुड़े आर्टिकल्स, tech news और इंटरनेट से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप अभी हमारे वेबसाइट को बुकमार्क कर ले।

2 thoughts on “Amazon pay क्या है? और अमेज़न पे कैसे चलाये ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

chai shayari | चाय पर शायरी जो आपकी सुबह को यादगार बना दे good morning quotes in hindi with images 2022 for whatsapp good morning shayari | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में good morning status in hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में good morning image status | गुड मॉर्निंग इमेजेज | gud morning love good morning message in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में Flirty Good Morning Texts For Her | good morning sweetheart good morning message for gf in English good morning message for gf in hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज good morning images status
%d bloggers like this: